वेस्टइंडीज के साथ होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी और मेहमान टीम को बड़ा झटका मिला है। वेस्टइंडीज के दिग्गज और आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि वो भारत के साथ होने वाली तीन मैचों की इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इसके बजाय वो 2020 की अपनी प्लानिंग पर ध्यान देना चाहते हैं। वो अभी क्रिकेट से ब्रेक चाहते हैं।

ईसपीएन क्रिकइन्फो की खबरों की मानें तो गेल ने कहा कि भारत के साथ होने वाली सीरीज के लिए मुझे बुलाया गया है। चयनकर्ता चाहते हैं कि मैं युवा खिलाड़ियों के साथ खेलूं लेकिन मैं इस साल आराम चाहता हूं। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैने जानकारी चयनसमिति को दे दी है। भारत ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं, विंडीज की टीम भी इसी सप्ताह में अपनी टीम का ऐलान करेगी।

बता दें कि वेस्टइंडीज टीम भारत के दौरे पर आ रही है जहां उसे 6 दिसंबर से 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले गेल का दर्द एमएसएल के दौरान छलका था जब उन्होंने कहा था कि उन्हें वो सम्मान नहीं मिलता है जिसके वो हकदार हैं। दिग्गज बल्लेबाज ने कहा था कि वो एक दो मैच में अगर रन नहीं बनाते हैं तो फ्रेंचाइजी उन्हें सम्मान भी नहीं देती है और अजीब व्यवहार करती है।