क्रिस गेल मैदान पर चौके-छक्के जड़ने के लिए जाने जाते हैं। पूरी दुनिया के गेंदबाज उन्हें गेंद फेंकते समय यही दुआ करते हैं कि वे उनकी पिटाई नहीं करें। गेल अपनी आतिशी बल्लेबाजी के अलावा बिंदास जिंदगी जीने के लिए भी जाने जाते हैं। वे घूमने फिरने के भी काफी शौकीन हैं। हालांकि, तब क्या हो जब कोई इस बल्लेबाज की बिंदास जिंदगी में खलल डाले। ऐसे में वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान को गुस्सा आना लाजिमी है।

वाकया कुछ यूं है कि गेल विमानन कंपनी एमिरेट्स की फ्लाइट से उड़ान भरने वाले थे। उन्होंने अपनी सीट पहले से ही बुक करा रखी थी। हालांकि, जब वे फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे तो कंपनी के स्टाफ ने उन्हें विमान में बैठने से मना कर दिया। स्टाफ की दलील थी कि टिकट ज्यादा बुक हो गए और फ्लाइट में जगह नहीं बची है। इस पर क्रिस गेल बहुत गुस्सा हो गए। उन्होंने ट्वीट कर एमिरेट्स को खूब खरी खोटी सुनाई।

क्रिस गेल ने लिखा, ‘एमिरेट्स के स्टाफ ने सिर्फ उन्हें बैठने से ही नहीं मना किया, बल्कि वे चाहते थे कि मैं इकॉनमी क्लास में यात्रा करूं, जबकि मेरे पास बिजनेस क्लास का टिकट है। इसलिए अब मैं बाद में यात्रा करूंगा। यह बहुत ही भद्दा और मूर्खतापूर्ण है। एमिरेट्स के साथ मेरा अनुभव बहुत ही खराब रहा।’

हालांकि, गेल के ट्वीट करने के 2-3 मिनट के अंदर ही एमिरेट्स सपोर्ट ने ट्वीट कर उनसे माफी मांगी। एमिरेट्स सपोर्ट ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा, ‘हमें यह जानकार बहुत दुख हुआ है क्रिस। कृपया अपना बुकिंग रेफरेंस देते हुए डायरेक्ट मैसेज और ईमेल करें। हम आपके विकल्पों की जांच करते हैं और आपको जानकारी देते हैं।’

क्रिस गेल ने अब तक 103 टेस्ट, 301 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 7214, 10480 और 1627 रन बना चुके हैं। वे टेस्ट में 10, वनडे में 25 और टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक भी लगा चुके हैं। हालांकि, वे टी20 मैचों में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वे टी20 मैचों में 22 शतक और 13051 रन बना चुके हैं।