Chris Gayle Net Worth: वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल मैदान पर गेंदबाजों के खिलाफ जितने क्रूर थे वो मैदान के बाहर उतने ही प्यारे इंसान के रूप में जाने जाते हैं। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था और 480 मैचों में 19,538 रन बनाए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा क्रिस गेल ने दुनिया भर के टी20 लीग में खेला है और खासे सफल भी रहे हैं और टी20 क्रिकेट में उन्होंने 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
क्रिस गेल की नेटवर्थ है 377 करोड़ रुपये
क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा टी20 लीग से भी खूब कमाई की है और वो दुनिया के अमीर क्रिकेटर्स में शुमार किए जाते हैं। क्रिस गेल की नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 377 करोड़ रुपये है। क्रिकेट के अलावा वो अपनी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करते हैं। गेल ने दुनिया के कई टी20 लीग से पैसे कमाए, लेकिन आईपीएल के जरिए उन्होंने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा अर्जित किया। क्रिस गेल एक सफल व्यवसायी भी हैं और उन्होंने जमैका में ट्रिपल सेंचुरी 333 नाम से एक बार भी खोला हुआ है। इसके अलावा वो एक रेस्तरां भी चलाते हैं जिसके जरिए उनकी अच्छी कमाई होती है।
19 करोड़ के घर में रहते हैं क्रिस गेल
क्रिस गेल जमैका के किंस्टन में अपनी 3 मंजिला घर में रहते हैं जिसे उन्होंने 2016 में खरीदा था। उनके घर की कीमत 19 करोड़ रुपये बताई जाती है जिसमें स्विमिंग पूल, एक स्पोर्ट्स जोन, एक गेमिंग जोन, एक बार और एक रेस्तरां भी है। क्रिस गेल कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने मैचों के बाद इस हवेली में अपनी पार्टियाँ आयोजित करने के लिए जाने जाते हैं। गेल के पास अन्य देशों में भी कई घर हैं।
गेल के पास है शानदार कारों का कलेक्शन
क्रिस गेल को गाड़ियों का खूब शौक है और उनके पास एक से बढ़कर एक कारें और बाइक हैं। उनकी सबसे पसंदीदा कार 24 कैरेट गोल्ड यूनिवर्स बॉस बेंटले है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ 20 लाख रुपये है और वो अक्सर इसका इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा उनके पास GL 63 AMG वैरिएंट की मर्सिडीज बेंज और ऑडी R8 भी है। इन कारों के अलावा उनके पास एक फेरारी, लेम्बोर्गिनी और रेंज रोवर भी है। बाइक में उनके पास हार्ले डेविडसन का FXSTSB बैड बॉय वैरिएंट है जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।