क्रिकेट जगत में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल का कोई जवाब ही नहीं है, जिस अंदाज में ये खिलाड़ी खेलता है उसे देखकर हर कोई इसका दीवाना नजर आता है। गेल की तूफानी बल्लेबाजी का मुरीद तो हर कोई है लेकिन उनके फैंस को एक झटका उस वक्त लगा था जब कई दिनों से खराब फॉर्म में चल रहे गेल ने अपने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए बताया था कि वो आगामी विश्वकप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, जिसके बाद उनके फैंस को काफी दुखी थे लेकिन एक बार फिर गेल के संन्यास को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में क्रिस गेल जिस अंदाज में खेल रहे हैं उसे देखकर लगता है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर कि तरह है। इस खिलाड़ी ने इस सीरीज में अब तक जिस तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है उसे देखकर लगता है कि गेल का करियर अभी और लंबे समय तक चलेगा। 40 वर्षीय गेल ने अभी हाल ही में 97 गेंदों में 162 रनों की पारी खेलते हुए 10 हजारी क्लब में अपनी जगह बनाई थी और छक्कों का एक नया कीर्तिमान गढ़ा था।
इस पारी के बाद गेल ने कहा कि ये मेरे करियर की सबसे अच्छी पारियों में से एक है। उन्होंने कहा कि मैं काफी ज्यादा टी-20 मैच खेलता हूं लेकिन वनडे में इस तरह की वापसी करना बेहतरीन है। मैं करीब 40 साल का हो चुका हूं, लेकिन क्या मैं “अन-रिटायर” हो सकता हूं? देखते हैं। मैं इस ओर धीरे-धीरे विचार करूंगा। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि गेल अभी जिस अंदाज में हैं वो अपने संन्यास के फैसले को फिलहाल टाल देंगे।