क्रिकेट के मैदान में यूं तो हर रोज कोई न कोई धमाल देखने को मिलता ही है लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के हर मुकाबले उम्मीद से ज्यादा ही रोमांचक देखने को मिल रहे हैं। इसकी एक और झलक इन दोनों टीमों के बीच खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में देखने को मिली जहां दोनों टीमों ने मिलकर कुल 807 रन बनाए जो वनडे मुकाबले में कम ही देखने को मिलता है। वहीं इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक भी जड़ा। हालांकि इस मैच में इंग्लैंड ने 29 रनों से जीत हासिल जरूर की लेकिन फिर भी क्रिस गेल के तूफानी शतक ने सभी का दिल जीत लिया और इस खिलाड़ी ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

गेल के नाम दर्ज हुए कई बड़े रिकॉर्डः क्रिस गेल ने अपनी इस पारी में 97 गेंदों में 162 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 11 चौके और 14 छक्के देखने को मिले। इसी के साथ इस सीरीज में गेल ने 30 छक्के अबतक लगा दिए हैं जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा किसी भी सीरीज का सबसे शानदार प्रदर्शन है। उन्होंने 55 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो दूसरा सबसे तेज शतक है किसी भी विंडीज खिलाड़ी द्वारा। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 500 से ज्यादा छक्के जड़ने का भी कीर्तिमान बना लिया है। हालांकि गेल के नाम इस मैच में जो सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल हुई वो ये है कि गेल विंडीज के दूसरे और क्रिकेट जगत के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम वनडे में दस हजार से ज्यादा रन है।

ऐसा रहा रोमांचः इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने इयान मोर्गन और जॉस बटलर के शतक की बदौलत 418 रन बनाए जिसके जवाब में उतरी विंडीज की शुरुआत खास नहीं रही लेकिन गेल और ब्रावो के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई लेकिन गेल की ये तूफानी पारी विंडीज को जीत नहीं दिला सकी और पूरी टीम 389 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही इंग्लैंड ने अब फिर सीरीज पर 2-1 की बढ़त बना ली है।