श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे मुक़ाबले में भारत के लिए पांच खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। इसमें एक नाम राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकरिया का भी था। इस मैच में सकरिया ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 2 विकेट भी झटके। हालांकि वे इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी अपनी टीम को हारने से नहीं बचा पाये।

कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की। मैच भले ही श्रीलंका जीत गया हो लेकिन चेतन ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस के दिल में जघ बना ली। इस मैच में उन्होंने 8 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.20 की रही। चेतन ने भानुका राजपक्षा और धनंजया डे सिल्वा का विकेट लिया।

चेतन ने भानुका राजपक्षा को कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच आउट कराया। वहीं धनंजया डे सिल्वा को उन्होंने खुद कैच कर आउट किया। चेतन की गेंद धनंजया के बल्ले से लग कर हवा में खड़ी हो गई। मौका देखते ही चेतन ने जोरदार दौड़ लगाई और विकेट कीपर के पास जाकर उन्होंने खुद यह कैच लपक लिया।

बता दें इस मैच में 40 वर्षो से भी अधिक समय के बाद इतने सारे डेब्यूटेंट एक साथ खेले हैं। भारत के वनडे इतिहास में यह दूसरी बार है जब टीम में एक साथ पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। इससे पहले दिसंबर 1980 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था जिनमें दिलीप जोशी, कीर्ति आजाद, रोजर बिनी, संदीप पाटिल और तिरुमलाई श्रीनिवासन ने डेब्यू किया था।

इस आखिरी वनडे को जीतकर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 9 साल से चला आ रहा जीत का सूखा खत्म किया। श्रीलंका ने भारत को आखिरी बार अपने घर पर 24 जुलाई 2012 को हराया था। तब से अब तक श्रीलंकाई जमीन पर दोनों टीमों के बीच 10 वनडे खेले गए और सभी में भारत जीता था। यानि 9 साल बाद अपनी जमीन पर उन्होंने भारत को हराया है।