चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन बीते कुछ समय से अलग-अलग विवादों के कारण चर्चा में रहे। कभी अपने जींस के कारण, कभी देरी से आने के कारण तो कभी मैच फिक्सिंग के आरोपों के कारण। हालांकि इस बार यह खिलाड़ी बहुत अच्छे कारणों से चर्चा में है। मैग्नस को अब दुनिया से बाहर असल जिंदगी में भी रानी मिलने वाली है। मैगन्स अपनी गर्लफ्रेंड एला से शादी करने जा रहे हैं।
नॉर्वे की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैग्नस और ऐला नॉर्वे में ही शादी करेंगे। इस शादी में दोनों के परिवार के अलावा करीबी दोस्त शामिल होंगे। मैग्नस और एला विक्टोरिया पहली बार बीते साल फरवरी में पहली बार साथ नजर आए थे। फ्रीस्टाइल चेस G.O.A.T. चैलेंज टूर्नामेंट के दौरान यह कपल पहली बार साथ नजर आया था। इसके बाद से एला हर जगह मैग्नस के साथ नजर आती थीं।
एला विक्टोरिया ने हाल ही में नॉर्वे में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह बहुत ज्यादा सोशल नहीं है। उनके लिए मैग्नस के साथ हर टूर्नामेंट में जाना आसान नहीं है लेकिन वह फिर भी यह करती है। एला के मुताबिक वह यह एक अच्छी गर्लफ्रेंड बनकर खिलाड़ी के साथ रहना चाहती है। एला मीडिया से दूर रहती हैं क्योंकि वह नहीं चाहती कि लोग उनकी बात का अलग मतलब नहीं निकाल ले।
कार्लसन ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चाहते हैं कि कुछ समय बाद शादी करके घर बसाएं। वह पिता भी बनने चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वह शादी के बाद हमेशा के लिए नॉर्वे में नहीं बसना चाहेंगे। वह नहीं चाहते कि उनकी लोकप्रियता का असर उनके परिवार पर हो। वह अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से शेयर करना पसंद नहीं करते हैं।
मैगन्स कार्लसन और इयान नेपोमनिची ने वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप टाइटल शेयर किया। मैग्नस और नेपो ने फाइनल में चार मैच खेल थे। इसमें से दोनों ने 2-2 मैच खेले थे। वहीं फिर तीन टाइब्रेक ड्रॉ होने के बाद दोनों ने ड्रॉ करने का फैसला किया।