खिताबी हैट्रिक पूरी करने के इरादे से उतरे स्टेनिसलास वावरिंका ने शुक्रवार को स्पेन के गार्सिया लोपेज पर सीधे सेटों में 6-4, 6-4 की आसान जीत के साथ सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में तीसरे सीड बेनाइट पियरे ने सीधे सेटों में इटली के क्वालीफायर थामस फाबियानो को 80 मिनट में 6-4, 7-5 से हराया। दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के वावरिंका अंतिम चार के मुकाबले में कल पियरे से भिड़ेंगे। वावरिंका ने क्वार्टर फाइनल में पांचवें सीड लोपेज को सिर्फ 77 मिनट में बाहर का रास्ता दिखाया। वावरिंका ने पहले सेट में 4-4 के स्कोर पर लगातार आठ अंक जीतकर 53 मिनट में पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। टाप सीड वावरिंका ने दूसरे सेट में भी सातवें गेम में लोपेज की सर्विस तोड़कर आसना जीत दर्ज की।
वावरिंका सेमीफाइनल में पियरे से भिड़ेंगे
खिताबी हैट्रिक पूरी करने के इरादे से उतरे स्टेनिसलास वावरिंका ने शुक्रवार को स्पेन के गार्सिया लोपेज पर सीधे सेटों में 6-4, 6-4 की आसान जीत के साथ सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई..
Written by भाषा
चेन्नई

TOPICSStan Wawrinka
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अपडेट समाचार (Newsupdate News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 08-01-2016 at 23:41 IST