मंगलवार 4 फरवरी 2025 को अचानक खबर आई कि फॉर्म में चल रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है। खबरों में यह भी कहा गया कि वरुण भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए भी चुने जा सकते हैं। वह अनंतिम टीम में शामिल 4 विशेषज्ञ स्पिनर्स में से किसी 1 की जगह ले सकते हैं। मतलब कुलदीप यादव या वाशिंगटन सुंदर में से किसी 1 को चैंपियंस ट्रॉफी की अंतिम टीम की घोषणा से पहले बाहर किया जा सकता है। हालांकि, यह काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि वरुण चक्रवर्ती का वनडे में कैसा प्रदर्शन रहता है।
वरुण ने टी20 सीरीज में लिए थे 14 विकेट
वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में 14 विकेट लिए थे। वह ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए थे। वरुण चक्रवर्ती को पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। उन्हें इस महीने के अंत में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी नहीं चुना गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में बदलाव की समय सीमा 12 फरवरी तय की गई है। ऐसे में वह चयन के लिए मजबूत उम्मीदवार बने हुए हैं। हालांकि, यह संभावना नहीं है कि उन्हें एक भी वनडे खेले बिना चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया जाएगा।
भारत के पास है सिर्फ 1 कलाई का स्पिनर
माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि वरुण चक्रवर्ती लय में बने रहें और विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे प्लेयर्स को गेंदबाजी करें। भारत के पास अभी 3 फिंगर स्पिनर, 2 बाएं हाथ के गेंदबाज (रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल) और 1 दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर हैं। अक्टूबर 2024 में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले कुलदीप यादव एकमात्र कलाई के स्पिनर हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा, ‘फिलहाल टीम प्रबंधन चाहता है कि वरुण इंग्लैंड सीरीज से पहले वनडे टीम के नेट अभ्यास में गेंदबाजी करें।’ वरुण रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलते हैं। सूत्र ने कहा, ‘घरेलू व्हाइट बॉल सीजन समाप्त हो चुका है, इसलिए मार्च के अंत में आईपीएल शुरू होने तक उनके पास कोई काम नहीं है। वह अच्छी लय में हैं। बीसीसीआई चाहता है कि वह ऐसी ही लय बरकरार रखें।’
अजित अगरकर से करनी होगी बात
यह पूछे जाने पर कि क्या मौजूदा फॉर्म के आधार पर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने की संभावना है, सूत्र ने जवाब दिया, ‘चयनकर्ता पहले ही 4 स्पिनर चुन चुके हैं। आपके पास केवल 3 वनडे मैच हैं। अगर टीम प्रबंधन वरुण को चाहता है, तो उसे चयन समिति के अध्यक्ष (चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर) से बात करनी होगी। वे ऐसा करने का इरादा रखते हैं या नहीं, यह अभी पता नहीं है।’
वरुण के पक्ष में जा सकती है यह बात
मेन इन ब्लू के पास दूसरा कलाई का स्पिनर नहीं है। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती का मजबूत फॉर्म उनके पक्ष में काम कर सकता है। वरुण चक्रवर्ती ने जब दुबई के पटरा विकेट पर आखिरी बार 2021 टी20 विश्व कप के दौरान खेला था तो प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे। हालांकि, तब से उन्होंने काफी सुधार किया है। अपनी विविधताओं को निखारने के लिए ओवर-स्पिन पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ग्रुप में बांग्लादेश भी
इंग्लैंड की टीम उन्हें अच्छी तरह से नहीं पढ़ पाई है। चैंपियंस ट्रॉफी में, भारतीय टीम के ग्रुप में बांग्लादेश भी है। अक्टूबर 2024 में टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान वरुण बांग्लादेश के बल्लेबाजों को चकमा देने में सफल रहे थे। वह न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के लिए भी अबूझ पहेली साबित हो सकते हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बल्लेबाजी के अनुकूल पिचों पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। वह 9.85 के प्रभावशाली औसत से सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगा। बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले फॉर्म में चल रहे वरुण चक्रवर्ती को भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें।