भारतीय टीम 21 फरवरी, गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सफर की शुरुआत करेगी। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस चैंपियंस ट्रॉफी इवेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि बाकी टीमें भी उन्हें बहुत मिस कर रही हैं। इसका बड़ा सबूत है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो जिसमें जसप्रीत बुमराह की पत्नी से सवाल किए जा रहे हैं।

हसन मिराज ने की बुमराह की तारीफ

संजना गणेशन आईसीसी की प्रेजेंटर हैं। वह इस समय दुबई में हैं। वह बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज का इंटरव्यू कर रही थीं। मेहदी ने जसप्रीत बुमराह की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि बुमराह सबसे अलग गेंदबाज हैं और सबसे खतरनाक हैं। यह सुनकर संजना ने कहा, ‘हां वह काफी अलग हैं लेकिन वह यहां नहीं आ रहे हैं।’

संजना गणेशन से मेहदी हसन ने किया सवाल

मेहदी ने बुमराह की फिटनेस पर अपडेट मांगते हुए कहा, ‘मैं जानता हूं। हम बहुत खुश हूं कि वह यहां नहीं है। बहुत खुश। बुमराह कैसे हैं अभी, क्या वह ठीक हैं।’ संजना ने जवाब देते हुए कहा, ‘वह ठीक हैं। उन्होंने एनसीए में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। मेहदी ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा , ‘यहां सभी बल्लेबाज उनकी बहुत इज्जत करते हैं। हर बल्लेबाज उनकी इज्जत करता है। उन्होंने कानपुर टेस्ट में मुझे दो बार आउट किया। वह गेंदों को दोनों तरफ से स्विंग करता है।’

जसप्रीत बुमराह ने खुद शेयर की थी तस्वीर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद बुमराह ने खुद भी जानकारी दी थी कि वह रिहैब शुरू कर चुके हैं। बुमराह ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर में देखा जा सकता है कि तेज गेंदबाज नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। तस्‍वीर के साथ बुमराह ने कैप्‍शन में रीबिल्‍डिंग लिखा है। बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वह आखिरी टेस्ट में केवल 10 ही ओवर गेंदबाजी कर पाए थे। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए।