चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में जिस टीम का ऐलान किया उसमें कई बदलाव हुए हैं। जहां पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श चोट के कारण टीम से बाहर हुए वहीं मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से हटने का फैसला किया। स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह नहीं जानती।
एलिसा हीली को नहीं पता क्यों हटे उनके पति
एलिसा हीली विलो टॉक पॉडकास्ट में पहुंची थी। यही पर शो के एंकर ने बताया कि स्टार्क ने निजी कारणों से हटने का फैसला किया है। हीली ने जवाब देते हुए कहा कि मेरी तरफ मत देखो मुझे नहीं पता। इसके बाद एंकर ने कहा कि स्टार्क को थोड़े आराम की जरूरत थी क्योंकि वह बहुत पूरी गर्मी के सीजन में खेल रहे थे।
हीली ने जवाब में कहा, ‘हां वह श्रीलंका भी गए और वहां भी खेले। मैंने नहीं पूछा कि उन्होंने क्यों ऐसा किया। लेकिन सभी लोगों को बता दूं कि वह ठीक है। मैं यह भी बता दूं कि मैं भी ठीक हूं। ब्रैड हैडिन ने ऐसा इशारा देने की कोशिश की कि मैं प्रेगनेंट हूं लेकिन यह कर दूं कि ऐसा नहीं है।’ स्टार्क फिलहाल घर पर समय बिता रहे हैं।
मिचेल स्टार्क के समर्थन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा ,‘‘ हम मिच के फैसले का सम्मान करते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर उसकी प्रतिबद्धता को लेकर उसका काफी सम्मान है ।’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा है कि स्टार्क ने निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है और वह इस फैसले पर बयान नहीं देंगे। यह घटना आस्ट्रेलिया के लिये करारे झटके की तरह है चूंकि विश्व कप 2023 में उसकी खिताबी जीत में कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क की अहम भूमिका थी। कमिंस और मार्श की गैर मौजूदगी में स्मिथ टीम के कप्तान होंगे । तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस , सीन एबोट और बेन ड्वारशुइस को टीम में शामिल किया गया है।
