पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। इस टीम में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम शामिल नहीं थी। इसकी वजह अब सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहीन ने खुद ही बोर्ड से कहा है कि वह उनका सेलेक्शन न करे। साथ ही स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने की इच्छा भी जाहिर की है। बोर्ड ने शाहीन की यह अपील मान भी ली।

शाहीन ने वर्कलोड मैनेजमेंट पर कही बात

शाहीन ने बोर्ड से कहा है कि वर्कलोड मैनेजमेंट के लिये टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैचों के लिये उनके नाम पर विचार नहीं करने का अनुरोध किया।

अफरीदी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होना चाहते हैं फिट

अफरीदी फरवरी मार्च में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये पूरी तरह फिट होना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट के लिये शाहीन के बिना पाकिस्तानी टीम का ऐलान होने पर सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये उन्हें तरोताजा रखने की कवायद में कार्यभार प्रबंधन किया जा रहा है।

राहुल गांधी और दीपेंदर हुड्डा से मुलाकात के कारण खेल रत्न के लिए नहीं भेजा गया मनु भाकर का नाम? जानें यूजर्स क्यों लगा रहे हैं ये आरोप

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलना चाहते हैं शाहीन

सूत्र ने कहा ,‘‘असलियत यह है कि शाहीन ने खुद अनुरोध किया था कि चैम्पियंस ट्रॉफी तक टेस्ट मैचों से उन्हें बाहर रखा जाये।’’ उन्होंने कहा कि शाहीन ने टीम प्रबंधन और बोर्ड को बताया कि उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग की एक टीम से पेशकश भी मिली है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि वह 30 दिसंबर से सात फरवरी तक होने वाली टी20 लीग के दौरान कार्यभार प्रबंधन कर लेंगे।

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज टीम:

पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सायम अयूब, सलमान अली आगा

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटर्सन, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन। ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर)