माल्मो ने स्कॉटिश चैम्पियन सेल्टिक को 2-0 से हराकर लगातार दूसरे सत्र में उसे चैम्पियंस लीग फुटबॉल ग्रुप चरण में प्रवेश से रोक दिया।  माल्मो के लिये मार्कस रोसेनबर्ग ने हेडर पर गोल किया जबकि सेल्टिक के डेडरिक बोयाटा ने आत्मघाती गोल दागा। माल्मो ने प्लेऑफ में 4-3 के औसत से सेल्टिक पर जीत दर्ज की।

पिछले साल क्वार्टर फाइनल में पहुंची मोनाको भी कल टूर्नामेंट से बाहर हो गई। उसने वालेंशिया को 2-1 से हराया लेकिन औसत में 3-4 से हार गई। वहीं बासेल ने इस्र्राइल में मकाबी तेल अवी के साथ 1-1 से ड्रा खेला और औसत भी 3-3 से बराबर रहा लेकिन विदेशी सरजमीं पर अधिक गोल के नियम के आधार पर मेजबान टीम ग्रुप चरण में पहुंची।