टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज शेन वार्न अपने क्रिकेटीय कौशल के अलावा निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण हाल ही में उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी शराब की फैक्ट्री में दारू की जगह सैनेटाइजर बनेगा। ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज ड्रग्स लेने के कारण बैन, पत्नी सिमोन से तलाक, लिज हर्ले, प्लेब्वॉय मॉडल एमिली स्कॉट से अफेयर और कई अन्य महिलाओं से संबंध होने के चलते भी चर्चा में रह चुका है।
2010 में शेन वार्न और हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले (लिज हर्ले) का रिश्ता मीडिया की सुर्खियों में रहता था। फोटोग्राफर और पत्रकारों कुछ नया जानने के लिए वार्न और हर्ले का पीछा करते थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ने फॉक्स क्रिकेट के ‘ए वीक विद वार्न’ में स्वीकार किया कि उस दौरान जिस तरह से मीडिया उनके पीछे पड़ा था, वह सोचकर उन्हें आज भी डर लगता है। वार्न के मुताबिक, फोटोग्राफरों ने एक्सक्लूसिव हासिल करने के चक्कर में हेलिकॉप्टर तक से उनका और लिज हर्ले का पीछा किया। उस दौरान जिंदगी बिल्कुल सर्कस बन गई थी।
वार्न ने कार्यक्रम के दौरान उस समय को याद किया, जब उन्होंने 2010 में ब्रिटिश अभिनेत्री और मॉडल के साथ डेटिंग शुरू की थी। हालांकि, जब दोनों का रिश्ता सार्वजनिक हुआ तो चीजें उनके लिए नाटकीय रूप से बदल गईं।
वार्न ने बताया, ‘जब वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया आईं थीं, तो मैंने उन्हें अपने बच्चों से नहीं मिलवाया था। मेरा मानना था कि तब तक ऐसा नहीं करना चाहिए, जब तक मुझे यह विश्वास नहीं हो जाए कि वह मेरा भविष्य हैं और यह (हम दोनों के बीच रिश्ता) सिर्फ मौज-मस्ती के लिए नहीं है।’
वार्न ने बताया, ‘जब 6 महीने बाद मैंने उन्हें अपने बच्चों से मिलाया तो उसके बाद जो हुआ तो ऐसा लगा कि जिंदगी बिल्कुल सर्कस बन गई है। हमने यथासंभव चीजों को सामान्य रखने की कोशिश की लेकिन वह उतनी डरावनी होती गईं।’
वार्न ने बताया, ‘कुछ बदमाश फोटोग्राफर एक्सक्लूसिव पाने की कोशिश कर रहे थे। मुझे याद है कि मेरी सबसे छोटी बेटी समर पिछली सीट पर बैठी थी। अचानक वह चिल्लाने लगी, डैड स्लो डाउन,’ कारें हमारा पीछा कर रहीं थीं। रेड लाइट हो गई। हम आगे जा नहीं सकते थे। हमारे चारों ओर 40-50 लोग थे, जिनमें फोटोग्राफर और मीडिया के लोग थे। हमारे पीछे सात कारें लगी हुईं थीं। ऊपर एक हेलिकॉप्टर भी था, जो हमारे साथ-साथ चल रहा था।’