राहकीम कॉर्नवॉल बेहद भारी भरकम क्रिकेटर्स में से एक हैं। किंग्सटन ओवल में कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में बार्बाडोज ट्रीडेंट्स और सेंट लुसिया स्टार्स के बीच मैच में वह शानदार फॉर्म में नजर आए। 143 किलो वजन और 6 फुट 5 इंज लंबे इस खिलाड़ी ने लुसिया स्टार्स की ओर से खेलते हुए 44 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के व 7 चौके लगाए और पहली हाफ सेंचुरी पूरी की। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए और रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए, क्योंकि उन्हें विकेटों के बीच भागने में दिक्कत हो रही थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बार्बाडोज ट्रिडेंट्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए। टीम के लिए ड्वेन स्मिथ ने नाबाद 103, नोकोलस पूरन ने 32, क्रिस्टोफर बर्नवेल ने नाबाद 26 रन बनाए थे। लेकिन राहकीम कॉर्नवेल के 78 (रिटायर्ड हर्ट), शेन वॉटसन के 22 और मार्लन सैमुअल्स के 17 रनों के बावजूद लुसिया स्टार्स 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी और ट्रीडेंट्स 29 रनों से मैच जीत गया। कॉर्नवॉल ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। हालांकि ट्रीडेंट्स की टीम जब 19वें ओवर में 173 रनों पर थी तो एक फ्लड लाइट खराब हो गई थी, जिस कारण मैच को 42 मिनट तक रोकना पड़ा। इस मैच में ट्रीडेंट्स की ओर से ड्वेन ब्रावो ने शानदार शतक जमाया।

देखें वीडियो ः