भारत के पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर में हालैंड के अनीस गिरी के साथ आसान ड्रा खेला और इस तरह से उन्होंने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। इस भारतीय स्टार के अब संभावित सात में से चार अंक हो गये हैं। टूर्नामेंट के आधी बाजियां हो चुकी हैं और उनसे अब दूसरे दौर में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। आनंद ने पहले हाफ में बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव और रूस के पीटर श्वेडलर पर जीत दर्ज की लेकिन उन्हें रूस के सर्गेई कार्जकिन से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा आनंद ने चार ड्रा भी खेले।
सातवें दौर की अन्य बाजियों में अमेरिका के फैबियानो कारूआना रूस के श्वेडलर के खिलाफ कुछ विषम पलों से गुजरने में सफल रहे। रूस के कार्जकिन और आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन की बाजी भी ड्रा छूटी जबकि हिकारू नकामुरा ने टोपालोव को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
कार्जकिन और आरोनियन अब भी 4.5 अंक लेकर शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि आनंद तीसरे स्थान पर हैं। गिरी और कारूआना समान 3.5 अंक के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। नकामुरा और श्वेडलर उनसे आधा अंक पीछे हैं। टोपालोव के केवल दो अंक हैं और वह तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं।