पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नीदरलैंड के अनीश गिरी से रोमांचक ड्रा खेलने के बाद कैंडीडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के 13वें दौर के बाद खिताब की दौड़ से बाहर हो गए ।दस साल में पहली बार विश्व चैम्पियनशिप मुकाबला आनंद के बिना होगा जो पांच बार खिताब जीत चुके हैं।
उक्रेन के सर्जेइ कर्जाकिन या अमेरिका के फेबियानो कारूआना अगले विश्व चैम्पियनशिप मैच में नार्वे के मैग्नस कार्लसन को चुनौती देंगे जो इस साल नवंबर में खेला जायेगा। आनंद ने जहां ड्रा खेला, वहीं कर्जाकिन ने आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को हराया। कारूआना ने रूस के पीटर स्विडलेर से ड्रा खेला। वहीं अमेरिका के हिकारू नकामूरा ने बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव को हराया।

कर्जाकिन और कारूआना 7 . 5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। वहीं आनंद सात अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। आनंद के जीतने पर कारूआना बेहतर टाइब्रेक स्कोर के आधार पर कर्जाकिन से आगे निकल जायेंगे। आनंद के ड्रा खेलने पर कर्जाकिन आगे होंगे। आनंद का सामना आखिरी दौर में स्विडलेर से होगा। आनंद और गिरी की बाजी 52 चालों के बाद ड्रा रही।