Buchi Babu Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इशान इन दिनों बूची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और झारखंड टीम के कप्तान हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ पहली इनिंग में कप्तानी पारी खेली और शानदार शतक ठोक दिया। इशान की पारी देखकर लग रहा था जैसे कि वो टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं और रन के लिए कितने भूखे हैं। वैसे भी टीम इंडिया में वापसी के लिए इशान के बल्ले से रन निकलना जरूरी है और फिलहाल तो वो इसमें सफल होते दिखे।

इशान किशन ने खेली शतकीय पारी

इशान किशन को भारतीय चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे थे और बीसीसीआई ने उन्हें वार्षिक अनुबंध से भी बाहर कर दिया था। इसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी गई और उन्होंने पहले ही मैच में अपनी शतकीय पारी से भारतीय चयनकर्ताओं को जवाब दे दिया। इशान किशन ने मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पहली पारी में कमाल कर दिया और शतक लगाया। उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 10 छक्के और 5 चौकों की मदद से 114 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए।

लगातार 2 छक्के लगाकर पूरा किया शतक

इस मैच में जब इशान किशन 92 रन पर खेल रहे थे तब उन्होंने लगातार 2 छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया और इससे जाहिर हो गया कि वो किस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने इस मुकाबले में अपना शतक 86 गेंदों पर पूरा किया और विरोधी टीम के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी होकर खेलते हुए नजर आए। इशान किशन ने लंबे समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला था, लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो अपनी पारी से तहलका मचा दिया और दिखा दिया कि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।