क्रिकेट के सबसे रोमांचक लीग आईपीएल के सीजन-12 का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के इस महामुकाबले के लिए दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा है जिसके लिए अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (भारतीय संचार निगम लिमिटेड) ने दो नए प्रीपेड प्लान लांच किए हैं जिनकी कीमत 199 और 499 रुपये हैं। इन दोनों प्लान की अगर बात करें तो 199 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है जबकि 499 वाले पैक में 90 दिनों की वैधता मिलेगी। इन दोनों ही प्लान में डेली डाटा, अनलिमटेड वाइस कॉल, और फ्री क्रिकेट एसएमएस अलर्ट की सुविधा रहेगी।

टेलीकॉम डॉटा की रिपोर्ट की मानें तो दोनों ही प्लान में उपभोक्ताओं के लिए रोजाना 1 जीबी डाटा की सुविधा रहेगी जिसका उपयोग यूजर्स लाइव क्रिकेट देखने में कर सकते हैं। वहीं, अगर ये डाटा पर्याप्त नहीं होता है तो फिर एसएमएस अलर्ट के जरिए आप क्रिकेट की अपडेट पा सकते हैं। हालांकि इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है कि बीएसएनएल के इन प्लान पर 2.2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा लाभ मिलेगा या नहीं। ये दोनों ही प्लान देशभर के सभी 20 सर्किल में उपलब्ध हैं, जहां बीएसएनएल की सेवा काम करती है।

199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वाइस कॉल की सुविधा होम सर्किल के अंदर मुहैया कराई गई है। इसकी बैधता 28 दिनों की है और यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें क्रिकेट पर्सनल रिंगटोन और एसएमस क्रिकेट अलर्ट की सुविधा भी दी गई है। वहीं अगर 499 वाले प्लान की बात करें तो इसमें वही सारी सुविधा है जो 199 के प्लान में मौजूद है बस इसकी बैधता 90 दिनों की है और साथ ही इस प्लान में यूजर्स को होम और नेशनल दोनों सर्किल में फ्री वाइस कॉल की सुविधा मिलेगी। गौरतलब हो कि आईपीएल का पहला मुकाबला 23 मार्च को आरसीबी बनाम चेन्नई सुपरकिंग के बीच खेला जाएगा।