भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates/UAE) में होने वाले चरण के शुरू होने को लेकर बेताब हैं। उनके लिए अब एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है। चहल की ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट से यही लगता है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होना है। दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (ROYAL CHALLENGERS BANGALORE) का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के साथ होना है। चहल की पोस्ट इस मैच को लेकर है। चहल ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के साथ वाली अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में दोनों रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) की किट में दिख रहे हैं। चहल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘भईया ये 20 सितंबर कब आएगा?’
इसके बाद कुलदीप यादव ने चहल के मजे ले लिए। कुलदीप ने कमेंट में लिखा, 19 के बाद। कुलदीप का यह कमेंट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। उनके इस कमेंट पर अब 3 घंटे में 450 से ज्यादा कमेंट आ चुके थे। कमेंट करने वाले लोगों ने भी खूब मजे लिए। k.a.r.a.n_1607 ने लिखा, ‘ला इधर लिख लूं कहीं यूपीएससी की परीक्षा में ना आ जाए यह सवाल…।’ khushbir_singh_mittal ने लिखा, ‘कुलदीप भाई मस्त जोक मारा रे मस्त जोक।’ shaheddhammani45 ने कमेंट करते हुए पूछा, ‘अच्छा और 19 कब आएगा?’
prashantvishwakarma__ ने लिखा, ‘कुलदीप भाई आपने तो मस्त कॉमेडी कर दी।’ ll_mr.dee_ll ने लिखा, ‘नहीं 21 से पहले आएगा।’ govind_vyas80 ने लिखा, ‘युजवेंद्र चहल भईया ये 24 अक्टूबर कब आएगा….। पटवारी की परीक्षा है।’
chinmayyyyy ने कुलदीप यादव को कॉमेडी किंग बताते हुए लिखा, ‘कॉमेडी किंग आया भागो।’ psneh_0077 ने लिखा, ‘गजब बेइज्जती है।’ abhinavjha066 ने लिखा, ‘कुलदीप भाई आपको तो पूरा कैलेंडर याद है।’ bleed_rcb ने लिखा, ‘20 सितंबर भी आएगा और आईपीएल ट्रॉफी भी।’
kundan_gupta07 ने लिखा, वह कुलदीप भईया मौज करा दी। iamvishal07 ने पूछा, कुलदीप भाई क्या 21 से पहले नहीं आ सकता क्या??? tanupriya7781 ने लिखा, ओह ओह इस उत्तर के लिए आपको नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा।