भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को कोर्ट के अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अभी तक यह चुनाव 11 जुलाई को होना था, लेकिन गुवाहाटी हाईकोर्ट ने इस पर स्टे लगा दिया। कोर्ट के इस आदेश के बाद सोमवार को निकाय द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में यह घोषणा कर दी गई कि WFI अध्यक्ष के चुनाव को कोर्ट के अगले आदेश तक स्थगित किया जा रहा है।

बता दें कि रविवार को गुवाहाटी हाईकोर्ट ने असम रेसलिंग एसोसिएशन की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव पर रोक लगा दी थी। यह याचिका WFI, IOA और खेल मंत्रालय के खिलाफ दायर की गई थी। अपनी याचिका में असम कुश्ती संघ ने तर्क दिया था कि भले ही वह डब्ल्यूएफआई का संबद्ध सदस्य होने का हकदार था, लेकिन उसे मान्यता नहीं दी गई थी।

राज्य इकाई ने दावा किया कि तत्कालीन डब्ल्यूएफआई कार्यकारी समिति ने 15 नवंबर 2014 को गोंडा में फेडरेशन की जनरल काउंसिल में इसकी संबद्धता के लिए सिफारिश की थी, लेकिन इसे मान्यता देने से इनकार कर दिया गया था। बता दें कि आईओए पैनल ने निर्वाचक मंडल के लिए नाम प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 जून तय की थी जबकि चुनाव 11 जुलाई तय किए गए थे।

याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि जब तक उनका निकाय डब्ल्यूएफआई से संबद्ध नहीं है और वे निर्वाचक मंडल में अपने प्रतिनिधि को नामित नहीं कर सकते, तब तक चुनाव प्रक्रिया रोक दी जानी चाहिए। इस तर्क पर कोर्ट ने डब्ल्यूएफआई और खेल मंत्रालय को निर्देश दिया कि सुनवाई के लिए अगली तारीख तय होने तक उन्हें डब्ल्यूएफआई की कार्यकारी समिति के चुनाव के लिए आगे नहीं बढ़ना चाहिए। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 17 जुलाई तय की है।