ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज बेट ली ने आज घोषणा की कि वह बिग बैश लीग (बीबीएल) के खत्म होने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे जिसके साथ ही उनके 20 साल के गौरवशाली क्रिकेट करियर का अंत हो जाएगा।
38 साल के तेज गेंदबाज जुलाई 2012 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए थे लेकिन उन्होंने टी-20 क्रिकेट में घरेलू स्तर पर बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स और आईपीएल में खेलना जारी रखा था। बीबीएल के अंतिम दौर में सिडनी थंडर के खिलाफ अगले गुरूवार को होने वाले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के हारने और प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर होने पर यह बेट्र ली का आखिरी मैच हो सकता है।
अपने फैसले की घोषणा करते हुए ली ने कहा कि वह बहुत भावुक और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल के बाद अब और क्रिकेट नहीं होगा। ली ने कहा कि मैं उत्साहित हूं, भावुक हूं, खुश हूं, लेकिन मैं निश्चित रूप से चिंतित नहीं हूं क्योंकि मुझे पता है कि मैंने सही फैसला लिया है।