ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसका दूसरा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर हो रहा है, जहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपना जलवा बिखेरा है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धार देखकर हर कोई हैरान दिख रहा है। वहीं, इस मैच की कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग और ब्रेंडन मैक्कलम ने तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। इसी बीच दोनों को आईपीएल की याद आ गई। हाल ही में जिसकी नीलामी में पैट कमिंस ने धमाल मचाया था।

बता दें कि पोंटिंग-ब्रेंडन मैक्कलम का भी आईपीएल से खास कनेक्शन है। पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हैं तो वहीं, ब्रेंडन मैक्कलम केकेआर के साथ हैं। इस टेस्ट मैच में आईपीएल की बात का कारण पैट कमिंस ही थे। वह खतरनाक गेंदबाजी करते दिख रहे थे। तब मैक्कलम को याद आई कि आखिर कैसे कमिंस को करीब 15 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है।

 

उनकी धारदार गेंदबाजी को देखकर मैक्कलम ने कहा, ‘एक सप्ताह पहले अगर कमिंस ने इस तरह की गेंदबाजी की होती तो वो 4.1 मिलियन डॉलर्स (करीब 30 करोड़ रुपये) में बिकते।’ कमिंस को इस बार आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है।

इस पर पोंटिंग ने मैक्कलम को मजेदार जवाब देते हुए कहा, ‘मेरी टीम से तो बिल्कुल नहीं, मैं उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाता! आपके पास काफी पैसे थे।’ इस बार आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स से ज्यादा केकेआर के वॉलेट में पैसे थे। बता दें कि कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन चुके हैं। उनके अलावा पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्सवेल पर भी 10.75 करोड़ का बड़ा दांव खेला था।