अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अपनी गेंदबाजी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। राशिद खान ने साल 2017 में आईपीएल में पहली बार खेला था। यह सीजन राशिद के लिए शानदार गुजरा। यही वजह है कि अगले साल सनराइजर्स की टीम ने उन्हें 9 करोड़ में आरटीएम के जरिए अपनी टीम में बनाए रखा। शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियस में गौरव कपूर से चर्चा करते हुए राशिद खान ने कई बातों का जिक्र किया। राशिद खान ने बताया कि वो बतौर बल्लेबाज क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना चाहते थे, लेकिन कोच को उनकी गेंदबाजी पसंद आई और वह स्पिनर बन गए। राशिद खान ओपनिंग करना चाहते थे, लेकिन कोच उन्हें आठवें नंबर पर बल्लेबाजी कराते थे। उन्होंने कोच से जब टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए कहा तो उन्हें गेंदबाजी या बल्लेबाजी में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया, जिसके बाद राशिद खान ने गेंदबाजी करना ही बेहतर समझा। राशिद खान बचपन से ही अनिल कुंबले और शाहिद अफरीदी की गेंदबाजी के फैन रहे हैं। वह इन दोनों को फॉलो करना पसंद करते हैं।

राशिद खान इस सीजन आईपीएल में लगभग हर मैच में विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। जब भी टीम को विकेट की जरूरत होती तो कप्तान केन विलियमसन राशिद की तरफ ही रुख करते थे। राशिद ने बताया कि इस सीजन दो मैचों में उनकी जमकर धुनाई हुई। पंजाब के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने उनके ओवर में लगातार छक्के लगा दिए। क्रिस गेल को इस तरह बल्लेबाजी करते देख राशिद काफी हताश हो गए थे।
मैच के बाद राशिद के दिमाग में कई तरह के नकारात्मक विचार आ रहे थे। ऐसे में हैदराबाद टीम के बल्लेबाजी कोच वीवीएस लक्ष्मण उनके पास आए और उन्हें समझाने का काम किया। लक्ष्मण ने कहा, ”ये वक्त हर खिलाड़ी के करियर में आता है, ऐसे कई मौके आपके करियर में आएंगे जब आपको लगेगा कि आपके साथ बुरा हो रहा है, लेकिन आपको इस पल को भूल आगे बढ़ना होगा। राशिद ने शो में बताया कि लक्ष्मण ने पूरे सीजन उनके हौसले को बढ़ाने का काम किया।