BPL 2019, Sylhet Sixers vs Chittagong Vikings : बांग्लादेश प्रीमियर लीग के छठें सीजन का आगाज 8 जनवरी से हो गया है इस लीग में कई शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और क्रिकेट जगत के कई दिग्गज इस लीग में अपना जलवा बिखेरते दिख रहे हैं। ऐसे में इस लीग का सातवां मैच आज यानी कि 9 जनवरी को सिल्हट सिक्सर बनाम चित्तागांग विकिंग्स के बीच 12.30 से शेर-ए-बंग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें सिल्हट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए। पूरन-वार्नर ने शानदार अर्धशतक जड़ा है।
इस लीग की अगर बात करें तो विकिंग्स ने इस सीजन का पहला मैच रंगपुर के साथ खेला था और तीन विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं, सिल्हट सिक्सर को अपने शुरुआती मैच में कोमिला विक्टोरियंस के हांथों हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में इस रोमांचक होने वाले मुकाबले में देखना होगा कि आखिर किस टीम का पलड़ा भारी पड़ता है।
वार्नर के अर्धशतक और पूरन की शानदार पारी की बदौलत सिल्हट ने खराब शुरुआत के बाद भी 20 ओवर में 168 रन बनाए। वहीं पूरन नाबाद 52 रन बनाकर इस इनिंग के हीरो रहे। विकिंग्स को जीत के लिए 169 रनों की दरकार है।
पहली पारी का तीन ओवर ओवर का खेल और बाकी है, ऐसे में अब वार्नर और पूरन की निगाह आतिशी बल्लेबाजी पर रहेगी। टीम का मौजूदा स्कोर 137 रन है।
सिल्हट के कप्तान वार्नर ने विपरीत परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कमाल का अर्धशतक जड़ा है और टीम का स्कोर 122 रन पर पहुंचा दिया है।
वार्नर की कमाल की पारी के बदौलत टीम ने 14वें ओवर में ही 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है। वार्नर और पूरन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
सिल्हट की टीम को 78 के स्कोर पर बड़ा झटका लगा है और अच्छी लय में दिख रहे आफिफ 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 80 रन है। निकोलस पूरन और वार्नर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पहले बल्लेबाजी कर रही सिल्हट की टीम की अगर बात करें तो 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर 65 रन हो गया है, वार्नर और आफिफ की तारीफ करनी होगी जिस तरह से उन्होंने तीन झटकों के बाद पारी को संभाला है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिल्हट की टीम ने 8वें ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। आफिफ 29 और वार्नर 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। देखना होगा कि आखिर सिल्हट की टीम कितने और रन जोड़ पाती है।
शुरुआती झटकों के बाद भी आफिफ आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं उन्होंने अबतक 13 गेंद में 23 रन बना लिए हैं जिसमें दो छक्के भी शामिल हैं। टीम का स्कोर अब 6 ओवर के बाद 40 रन हो गया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिल्हट की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 25 रन है। डेविड वार्नर और आतिफ हुसैन क्रीज पर मौजूद हैं।
9 रन के स्कोर पर ही शुरुआती तीन झटके लगने के बाद सिल्हट की टीम को अब डेविड वार्नर से काफी उम्मीदें होंगी। देखना होगा कि वो अपनी टीम की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।
मोहम्मद शहजाद (wk), कैमरन डेलपोर्ट, मोहम्मद अशरफुल, मुशफिकुर रहीम (c), सिकंदर रज़ा, मोसद्देक हुसैन, रोबी फ्राइलिन, नईम हसन, सनज़ामुल इस्लाम, अबू जैद, खालिद अहमद।
लिटन दास (wk), डेविड वार्नर (c), आफिफ हुसैन, निकोलस पूरन, सब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, आलोक कपाली, तस्कीन अहमद, संदीप लमीछाने, अल-अमन हुसैन, मोहम्मद इरफान।
सिल्हट की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है और उसे दो शुरुआती झटके लगे हैं। फ्रीलिंक ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।
सिल्हट सिक्सर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं बतौर सलामी बल्लेबाज लिटन दास और नासिर आए हैं। देखना होगा कि आखिर दोनों कितने रनों का स्कोर विकिंग्स की टीम को दे पाते हैं।