Bigg Boss 13: दो दिन बाद 29 सितंबर से कलर्स टीवी पर रियलिटी शो बिग बॉस 13 शुरू होने वाला है। शो में हिस्सा लेने वाले जहां कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम पर मुहर लग चुकी है, वहीं कुछ नामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बार शो में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार ऑडियंस को एक भी कॉमनर्स देखने को नहीं मिलेंगे, क्योंकि शो के इस सीजन में सारे सेलेब्स ही हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, सलमान खान का कहना है कि शो के दौरान वे सभी सेलेब्स को कॉमनर्स (आम लोगों) की तरह ही ट्रीट करेंगे।
शो में आने वाले 7 सेलेब्स कंटेस्टेंट्स कनफर्म हो चुके हैं। इनमें देवोलीना भट्टाचार्जी, गोविंदा की भांजी आरती सिंह, ओ साकी-साकी सॉन्ग फेम एक्ट्रेस कोइना मित्रा, नागिन 3 में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा, फैशन फेम एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे, टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई, टीवी एक्टर सिद्धार्ध शुक्ला का आना तय है। वहीं शो में एक मशहूर बॉक्सर के आने की खबरें भी आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बीबी 13 में ओलंपिक पदक विजेता और जाने माने मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी हिस्सा लेने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी बिग बॉस के घर में मेहमान बनते दिख सकते हैं। हालांकि, अभी तक उनके नाम को लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शो में उनके आने को लेकर न ही खुद विजेंदर ने और न कलर्स की ओर ऑफिसियल अनाउंसमेंट किया है। माना जा रहा है कि विजेंदर सिंह के साथ शो मेकर्स फीस को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
खबरें हैं कि शो में विजेंदर सिंह को हर सप्ताह 50 लाख या उससे ज्यादा की रकम फीस के तौर पर मिल सकती है। बता दें कि पिछले साल बिग बॉस 12 में गेंदबाज श्रीसंत ने भी एंट्री मारी थी। वे शो में काफी लंबे वक्त तक टिके रहे थे। हालांकि, वे विजेता नहीं बन पाए, लेकिन फर्स्ट रनरअप रहे थे। शो में श्रीसंत ने 50 लाख पर वीक की फीस ली थी। हालांकि, शो में बाकी कंटेस्टेंट द्वारा उनकी इमेज को लेकर भी काफी अनाप-शनाप बातें की गई थीं।