महान मुक्केबाज मोहम्मद अली का शनिवार (04 जून) को निधन हो गया। उनकी उम्र 74 साल थी। उन्हें अमेरिका के फिनिक्स के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी स्थिति से अवगत दो लोगों ने बताया था कि पिछली बार जब वह अस्पताल गये थे तब की तुलना में इस बार उनकी समस्या अधिक गंभीर थी। इन लोगों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया था कि अली सांस लेने में तकलीफ की समस्या से जूझ रहे थे जो पर्किन्सन की उनकी बीमारी के कारण अधिक जटिल हो गयी। उनमें 1980 के दशक में इस बीमारी का पता चला था। इन सूत्रों ने खुद की पहचान बताने से इन्कार कर दिया क्योंकि वे परिवार की तरफ से नहीं बोल रहे थे।
अली के एक प्रवक्ता ने गुरूवार के शुरू में एक विज्ञप्ति भेजकर बताया था कि इस पूर्व हैवीवेट चैंपियन का सांस की तकलीफ के कारण एक अज्ञात अस्पताल में इलाज चल रहा है। तब प्रवक्ता बाब गुनेल ने कहा था कि इस 74 वर्षीय मुक्केबाज की स्थिति अच्छी है लेकिन उन्हें कुछ समय अस्पताल में बिताना पड़ेगा। पिछले कुछ वर्षों में अली को कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले उन्हें 2015 के शुरू में पेशाब संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
Boxing legend Muhammad Ali has passed away at the age of 74: AFP
— ANI (@ANI) June 4, 2016