वेस्टइंडीज के सबसे अनुभवी और स्टार खिलाड़ी 39 वर्षीय क्रिस गेल ने विश्वकप के पहले ही साफ कर दिया था कि वो इस महामुकाबले के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर देंगे। हालांकि पिछले कुछ समय से देखें तो गेल कमाल की लय में नजर आ रहे हैं और कई तूफानी पारियां भी खेल चुके हैं। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज की टीम को भी इस खिताब के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। गेल जब लय में होते हैं तो उन्हें रोकना तो काफी मुश्किल होता है लेकिन क्रिस गेल ने विश्वकप से पहले गेंदबाजों को लेकर एक बड़ी बात का जिक्र किया है कि जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो गेंदबाज उनसे खौफ खाते हैं लेकिन ये कहने में वो कैमरे के सामने गुरेज करते हैं।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने कहा कि गेंदबाज जानते हैं कि सामने कौन खेल रहा है और वो कितना सक्षम है। गेल ने कहा कि गेंदबाज के दिमाग में चलता है कि उनके सामने क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज खेल रहा है। हालांकि जब उनसे ये बात आप पूछेंगे तो वो कैमरे पर आपको नहीं बताएंगे लेकिन वैसे आप उनसे पूछेंगे तो वो कहेगा हां ये कर सकता है। गेल ने ये भी कहा कि उन्हें मौजूदा समय में युवा गेंदबाजों का सामना करने में अच्छा लगता है।

बता दें कि 30 मई से इंग्लैंड की धरती पर वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है जो 14 जुलाई तक खेला जाएगा। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो अभी हाल ही में इंग्लैंड की टीम जब विंडीज के दौरे पर गई थी तो गेल ने 2 शतक और दो अर्धशतकीय तूफानी पारी खेली थी। वहीं, आईपीएल में भी उन्होंने अपने बल्ले का जलवा बिखेरा था। वेस्टइंडीज फैंस और खिलाड़ियों को इस बल्लेबाज से इस महासमर में भी शानदार पारी की दरकार होगी।