भारतीय क्रिकेटर्स और अभिनेत्रियों के बीच नजदीकियों की खबरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। इनमें कुछ अफवाहें होती हैं तो कुछ सच भी होती हैं। ऐसी ही एक अफवाह कुछ साल पहले भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और ओटीटी की बोल्ड एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी को लेकर सामने आईं थीं। दरअसल ओटीटी सीरीज बेकाबू की एक्ट्रेस ने भारतीय क्रिकेट के साथ एक तस्वीर शेयर की थी।

इतना ही नहीं अक्सर प्रिया बनर्जी के लाइव सेशन पर युजवेंद्र चहल को कमेंट करते हुए भी देखा जाता था। इसकी शुरुआत हुई थी 23 जुलाई 2018 से जब प्रिया ने युजवेंद्र चहल को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में दोनों काफी क्लोज भी नजर आ रहे थे। इस तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने चहल को टैग करते हुए लिखा था कि, हैप्पी हैप्पी बर्थडे मिस्टर।

इसके बाद बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि प्रिया और युजवेंद्र कपल हैं। लेकिन जल्द ही इस पर विराम 2020 में लगा जब लॉकडाउन के दौरान डांस सीखते-सीखते युजवेंद्र चहल के दिल में धनश्री वर्मा ने दस्तक दे दी थी। इसी साल दोनों ने सगाई की और झटपट 22 दिसंबर 2020 को शादी भी कर ली थी।

कौन हैं प्रिया बनर्जी?

प्रिया बनर्जी बेकाबू के अलावा बारिश, हेलो मिनी, ट्विस्टेड 3 जैसी पॉपुलर वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग और बोल्ड अदाओं से सभी का ध्यान खींच चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें एश्वर्या राय के साथ फिल्म जज्बा में भी देखा जा चुका है। इस फिल्म में वह शबाना आजमी की बेटी के किरदार में थीं। प्रिया मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं लेकिन उनका 2012 तक का वक्त कनाडा में गुजरा है।

प्रिया बनर्जी की एक लाइव चैट की वायरल फोटो

इसके बाद 2012 में वह कनाडा से मुंबई आ गईं। उन्होंने यहां अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग के गुण सीखे। इसके बाद देखते ही देखते उन्हें ओटीटी की सनी लियोनी (Sunny Leonne) की उपाधि मिल गई। उनके पिता एक बड़े बिजनेसमेन हैं। वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की बात करें तो वह काफी मजाकिया प्रवृत्ति के हैं। अक्सर वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और ट्रेंड के हिसाब से रील्स भी बनाते हैं। उनको अपनी पत्नी धनश्री के साथ डांस करते भी देखा जाता है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में वह भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले टी20 गेंदबाज बने थे। उन्हें आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा है।