हरियाणा स्टीलर्स ने अपने अनुभवी रेडर वजीर सिंह के अच्छे प्रदर्शन के दम पर सवाई मान सिंह स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 के इंटरजोनल वाइल्ड कार्ड मैच में तेलुगू टाइटंस को 32-30 से हरा दिया। मैच काफी रोमांचक रहा और अंत तक विजेता का पता अनुमान लगा पाना मुश्किल था। 38वें मिनट में दोनों टीमें 30-30 से बराबरी पर थीं, लेकिन वजीर ने दो सफल रेड मारकर हरियाणा को जीत दिलाई और पिछले इंटरजोनल मैच में तेलुगू से मिली हार का बदला लिया।
मैच की शुरुआत में हरियाणा और तेलुगू के बीच बराबरी की टक्कर देखी गई। इसके बाद सुरेंद्र नाडा की कप्तानी वाली हरियाणा ने अपने खेल को तेज किया और अपने मजबूत रेडरों सुरजीत सिंह और वजीर के शानदार प्रदर्शन के दम पर तेलुगू को ऑल आउट कर 13-8 से बढ़त हासिल कर ली। इस बीच, तेलुगू को निलेश सालुंके और कप्तान राहुल चौधरी किसी तरह संभालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें टीम के बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिल पा रहा था।
हरियाणा ने अपने मजबूत डिफेंस के दम पर राहुल को मैट से बाहर रखते हुए अपना दबदबा कायम रखा। इस रणनीति में सफल रहते हुए हरियाणा ने पहले हाफ की समाप्ति तक तेलुगू पर 16-11 बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ में भी हरियाणा ने अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ की बढ़त को बनाए रखा रखा। हरियाणा ने तेलुगू को अंतिम नौ मिनटों में 24-18 से पीछे किया।
तेलुगू के लिए राहुल और निलेश ने काफी मेहनत कर रहे थे। इसी प्रयास के फलस्वरूप तेलुगू ने अंकों के अंतर को पाटने में सफलता हासिल की और स्कोर 27-27 से बराबर कर लिया। दोनों टीमों के बीच अंतिम चार मिनट का मैच बेहद रोमांचक हो गया। जहां एक ओर इस मैच में हरियाणा जीत हासिल कर अपना बदला पूरा करना चाह रही थी, वहीं तेलुगू, हरियाणा को एक और बार पटखनी देते हुए लीग में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाह रही थी। अंतिम दो मिनट में दोनों टीमों के बीच मैच बराबरी पर था। ऐसे में वजीर सिंह ने दो सफल रेड मारते हुए हरियाणा को 32-30 से जीत दिलाई।
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”398″]
–वजीर सिंह ने आखिरी मिनट में प्वाइंट लिया। 25 सेकेंड शेष रहते दोनों टीमें 31-31 की बराबरी पर हैं। वजीर सिंह ने अंतिम क्षण में रेड में प्वाइंट जुटा हरियाणा को 32-30 से जीत दिलाई।
-नीलेश सालुंके का सुपर-10 पूरा। तेलुगु टाइटंस लीड में मगर अगली ही रेड में दीपक कुमार दहिया ने मुकाबला फिर से बराबरी पर ला दिया है। हरियाणा स्टीलर्स 28, तेलुगु 28
–राहुल चौधरी रेड में 1 प्वाइंट ले गए। नीरज कुमार शिकार। हरियाणा स्टिलर्स ने सुपर टैकल के जरिए कुछ देर के लिए ऑलआउट टाला। 36वें मिनट तक मुकाबला 27-27 की बराबरी पर।
-मैच खत्म होने में 9 मिनट शेष हैं। वजीर सिंह इस सीजन के तीसरे सुपर-10 से एक अंक दूर हैं। वहीं अगली रेड में राहुल चौधरी ने 1 पावइंट लिया। वहीं मोहित राणा ने दूसरा टैकल प्वाइंट लिया। हरियाणा स्टीलर्स 24, तेलुगु 20
–नीलेश सालुंक की सफल रेड। वहीं अगली रेड में वजीर सिंह ने अंक जुटाया। राहुल चौधरी अभी तक 5 रेड प्वाइंट जुटा चुके हैं। तेलुगु टाइटंस धीरे-धीरे फासले को कम करता हुआ। राहुल चौधरी प्रो कबड्डी के इतिहास में 700 प्वाइंट बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। हरियाणा 23, तेलुगु 17
-हरियााणा स्टीलर्स के प्रशांत राय ने रेड में प्वाइंट लिया। तेलुगु पर हरियाणा लगातार लीड कायम रखे हुए है। वहीं दीपक दहिया 2 रेड प्वाइंट अपने नाम कर चुके हैं। हरियाणा स्टीलर्स 20, तेलुगु टाइटंस 14
-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। 22वें मिनट में डू ऑर डाई रेड में राकेश सिंह ने रेडर को दबोचा। राहुल चौधरी अभी तक 2 प्वाइंट जुटा सके हैं। वहीं दूसरी ओर तेलुगु टाइटंस 5 प्वाइंट से पिछड़ता हुआ। हरियाणा 18, तेलुगु 13
–पहले हाफ तक हरियाणा स्टीलर्स 16-11 से लीड में है। हरियाणा के लिए वजीर सिंह 6 प्वाइंट्स जुटा चुके हैं, जबकि सुरजीत सिंह 3 टच और 1 बोनस अंक ले चुके हैं।
-राहुल चौधरी एक बार फिर से कोर्ट पर हैं। सफल रेड के जरिए टीम को एक प्वाइंट दिलाया। तेलुगु टाइटंस साढ़े 18वें मिनट तक 7 प्वाइंट पिछड़ता हुआ। तेलुगु टाइटंस 9, जबकि हरियाणा स्टीलर्स 16 अंक जुटा चुके हैं।
-मैच के 13वें मिनट तक हरियाणा ने 5 प्वाइंट्स की लीड बना रखी है। वजीर सिंह 4 रेड प्वाइंट ले चुके हैं। हरियाणा पहले हाफ में पूरी तरह से तेलुगु पर हावी दिखा है। हरियाणा 13, तमिल 8
-फरहाद रेड में टैकल। हरियाणा तेजी से प्वाइंट जुटाता हुआ। वहीं राहुल चौधरी के चेहरे पर साफ तौर से निराशा देखने को मिल रही है। पहले 10 मिनट तक तेलुगु टाइटंस 5, हरियाणा स्टीलर्स 10
-सुरजीत सिंह ने सुपर रेड में हरियाणा को तीन अंक दिला लीड में ला दिया है। तेलुगु टाइटंस मुकाबले में 3 अंक से पिछड़ रहा है। हरियाणा ने 7, जबकि तेलुगु टाइटंस ने 4 प्वाइंट जुटा लिए हैं।
-नीलेश सालुंके ने सफल रेड के जरिए तेलुगु को लीड दिलाई मगर वजीर सिंह ने मुकाबला फिर से बराबरी पर कर दिया है। मुकाबला फिलहाल कांटे की टक्कर का चल रहा है। पहले साढ़े चार मिनट बीत चुके हैं।
–हरियाणा स्टीलर्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना। सुरजीत सिंह ने रेड में हरियाणा स्टीलर्स का खाता खोला। पहले 2 मिनट तक तेलुगु ने भी सुरजीत सिंह को टैकल किया। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है।
-मैच शुरू होने में कुछ ही मिनट का वक्त बाकी है। दोनों टीमें कोर्ट पर आ चुकी हैं। दर्शकों में उत्साह साफ देखा जा सकता है। हरियाणा अपना दमखम दिखाने की कोशिश करेगा।
-तेलुगु टाइटंस की ओर से नीलेश सालुंके, विकास, अमित छिल्लर और राहुल चौधरी शानदार फॉर्म में हैं। मगर इस टीम ने सीजन की शुरुआत में काफी मैच गंवा दिए हैं, जिसके चलते ये दबाव की स्थिति में है।
-हरियाणा स्टीलर्स का इस सीजन सफर : -W, W, W, L, T, L, W, L, W, T, W, W, L, W, W, T, W, T, L. हरियाणा की ओर से प्रशांत राय, दीपक दहिया, वजीर सिंह रेडिंग में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं सुरेंद्र नाडा डिफेंडिंग में उम्दा खेल दिखा रहे हैं।
हरियाणा स्टीलर्स :
रेडर – खोम्सन थोंग्खाम, दीपक कुमार, सुरजीत सिंह, प्रशांत के राय, दीपक दहिया, वजीर सिंह, विकास खंदोला, आशीष छोकर
डिफेंडर – मोहित छिल्लर, नीरज कुमार, विकास, सुरेंदर नाडा, महेंद्र सिंह ढाका, जीवा गोपाल, राकेश एस कुमार
ऑलराउंडर – डेविड मोसंबयी, मयूर शिवतारकर, दीपक राठी, प्रमोद नरवाल।
तेलुगु टाइटंस :
रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार
डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार
ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी
