ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रेसलर रवि कुमार दहिया बिश्केक रैंकिंग सीरीज कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे। रवि को रविवार को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लग गई थी जिसके कारण बिश्केक रैंकिंग सीरीज कुश्ती प्रतियोगिता से हट गये हैं। वहीं पंकज ने 61 किग्रा भार वर्ग में हमवतन और अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियन अमन सहरावत को हराकर उलटफेर किया। दहिया को 61 किग्रा भार वर्ग के क्वालिफिकेशन राउंड में किर्गिस्तान के ताइरबेक ज़ुमाशबेक उलु से भिड़ना था।

अभ्यास के दौरान चोटिल हुए दहिया

दहिया सितंबर 2022 में बेलग्रेड में विश्व चैंपियनशिप में छठे स्थान पर रहने के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे। भारत के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य ने कहा,‘‘इस साल जनवरी में रवि का घुटना चोटिल हो गया था लेकिन वह उससे उबर गए थे। यहां अभ्यास के दौरान उनके उसी घुटने में खिंचाव आ गया। एशियाई खेलों के ट्रायल जल्द ही होने वाले हैं और ऐसे में उन्होंने प्रतियोगिता से हटने का फैसला किया ताकि उनकी चोट और गंभीर ना हो जाए।’’

पंकज ने अमन को हराकर किया उलटफेर

पंकज ने 61 किग्रा भार वर्ग में जॉर्जिया के जियोर्गी गोनियाशविली पर 8-2 से पराजित करके क्वार्टर फाइनल में अमन के साथ मुकाबले की नींव रखी। इस साल जाग्रेब ओपन में कांस्य पदक जीतने वाले अमन को इस मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन पंकज ने उन्हें पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और 8-1 से आसान जीत दर्ज की। भारत के एक अन्य पहलवान मुलायम यादव ने 70 किग्रा भार वर्ग के क्वालिफिकेशन राउंड में कजाकिस्तान के दोझान असेटोव को आसानी से 9-4 से हराया।

भारत जीत चुका है चार मेडल

इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में रक्षण का शानदार नमूना पेश करते हुए जॉर्जिया के डेविट पाट्सिनशविली पर 6-2 से आत्मविश्वास भरी जीत दर्ज की। बजरंग पूनिया के पसंदीदा 65 किग्रा भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में अनुज कुमार अजरबैजान के अली रहीमजादा से 6-7 से हार गए। भारत ने 74 किग्रा, 79 किग्रा और 92 किग्रा भार वर्ग में कोई खिलाड़ी नहीं उतारा है। भारत ने अभी तक इस प्रतियोगिता में चार पदक जीते हैं। शनिवार को महिला पहलवानों में तीन पदक जीते जबकि एक पदक ग्रीको रोमन में मनजीत ने जीता।