मौजूदा चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने बिलबाओ मास्टर्स फाइनल शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में नीदरलैंड के अनीश गिरी के साथ ड्रा खेलकर अपने अभियान की शुरुआत की।

आनंद कुछ समय तक बेहतर स्थिति में रही जिसके कारण गिरी को रक्षात्मक रणनीति अपनानी पड़ी। वह हालांकि आखिर में बाजी ड्रा कराने में सफल रहे। चार खिलाड़ियों के बीच दोहरे राउंड रोबिन आधार पर चल रहे टूर्नामेंट की एक अन्य बाजी में अमेरिका के वेस्ली सो ने चीन के लीरेन डिंग को हराया।

इस तरह से वह छह दौर के टूर्नामेंट के शुरु में बढ़त हासिल करने में सफल रहे। फुटबाल जैसी स्कोरिंग प्रणाली से वेस्ली को अपनी पहली जीत से तीन अंक मिले जबकि आनंद और गिरी को बाजी ड्रा कराने के कारण एक-एक अंक मिला। डिंग को अभी खाता खोलना है।

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करेंगूगल प्लस पर हमसे जुड़ें  और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें