मौजूदा चैंपियन विश्वनाथन आनंद की अपना खिताब बचाए रखने की कवायद को करारा झटका लगा जब उन्होंने बिलबाओ मास्टर्स फाइनल शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में अमेरिकी वेस्ली सो से ड्रा खेला। पिछले दौर में नीदरलैंड के अनीस गिरी के हाथों हार झेलने के बाद आनंद ने जीत के लिए काफी कोशिश की लेकिन वे वेस्ली के मजबूत रक्षण को नहीं भेद पाए।
वेस्ली और गिरी अभी संयुक्त बढ़त पर हैं। दिन की अन्य बाजी गिरी ने चीन के लिरेन डिंग के साथ ड्रा खेली। अब केवल एक दौर का खेल बाकी है तब गिरी और वेस्ली सात-सात अंक के साथ शीर्ष पर हैं। जबकि आनंद और डिंग दोनों के चार-चार अंक हैं। आनंद इस तरह से खिताब की दौड़ से बाहर हो गए हैं क्योंकि आखिरी दौर में गिरी और वेस्ली आमने सामने होंगे।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें