भारत की 3 टीमें इंग्लैंड दौरे पर हैं। शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय पुरुष टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है। भारत की महिला टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए यहां है। इसके अलावा इंडिया अंडर-19 टीम भी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड में ही है। तीनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन बिहार के दो लड़के चर्चा का विषय बने हुए हैं। ये दो लड़के 28 साल के आकाशदीप और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी हैं।
लीड्स खराब गेंदबाजी के कारण हार झेलने वाली भारतीय टीम बगैर जसप्रीत बुमराह के बर्मिंघम टेस्ट में उतरी। उनकी जगह आकाशदीप को मौका मिला। बिहार के रोहतास में जन्में दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट लिए। उन्होंने लीड्स में शतक जड़ने वाले बेन डकेट और ओली पोप को लगातार गेंदों पर आउट किया। फिर हैरी ब्रूक को आउट करके जेमी स्मिथ के साथ 303 रन की साझेदारी को तोड़ा। क्रिस वोक्स को आउट किया।
कमाल की गेंद पर रूट का विकेट
इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 608 रन के लक्ष्य के जवाब में 3 विकेट पर 72 रन बना लिए। आकाशदीप ने 2 विकेट लिए। उन्होंने बेन डकेट और जो रूट का कीमती विकेट लिया। घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले आकाशदीप ने कमाल की गेंद पर रूट को आउट किया। उन्होंने वाइड ऑफ द क्रीज से गेंद की। एंगल के साथ गेंद अंदर आई और ऑन साइ़ड में खेलने के प्रयास में रूट बोल्ड हो गए।
वैभव ने वनडे सीरीज में 322 रन ठोके
वैभव सूर्यवंशी की क्या ही बात करें। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शनिवार (5 जून को) 52 गेंद पर यूथ वनडे में सबसे तेज शतक ठोक दिया। उनके इस प्रदर्शन के दमपर भारत ने 55 रन से चौथा वनडे जीता और सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वैभव ने सीरीज में 322 रन ठोक दिए हैं। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने 48, 45 86 और 143 रन की पारी खेली है।