बिग बैश लीग (Big Bash League) 2021-22 के 33वें मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) ने मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) को 5 विकेट से हरा दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स ने टूर्नामेंट में 6 मैच बाद जीत हासिल की है।
वहीं, ग्लेन मैक्सवेल की अगुआई वाली मेलबर्न स्टार्स की इस सीजन यह 5वीं हार है। इस मैच के बाद वह पॉइंट्स टेबल में नीचे खिसक गई है, जबकि मेलबर्न रेनेगेड्स को 2 स्थान का फायदा हुआ है। उसके 8 मैच में 11 अंक हैं। मेलबर्न स्टार्स के इतने ही मैचों में 9 अंक हैं।
मेलबर्न रेनेगेड्स की इस जीत में एरोन फिंच, कप्तान और स्पिनर निक मैड्डिनसन (Nic Maddinson), तेज गेंदबाज रेसी टॉपले (Reece Topley) और केन रिचर्डसन (Kane Richardson) ने अहम भूमिका निभाई। केन रिचर्डसन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। मैड्डिनसन, टॉपले और रिचर्डसन तीनों ने 3-3 विकेट झटके। इन विकेटों के लिए मैड्डिनसन ने 20, टॉपले ने 27 और रिचर्डसन ने 24 रन खर्च किए। तीनों ने 4-4 ओवर गेंदबाजी की।
सीमित ओवर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर्स में से एक ग्लेन मैक्सवेल बिग बैश लीग के इस इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। वह 9 गेंद में 7 रन ही बना पाए। उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन एक भी विकेट नहीं चटका पाए।
इस मैच में मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। मेलबर्न स्टार्स की 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑलआउट हो गई। उसने 126 रन बनाए। उसकी ओर से ट्रैविस डीन ने 32, हिल्टन कार्टराइट ने सबसे ज्यादा 41, चार्ली वकीम ने 12 और कैस अहमद ने 10 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बना मैच जीत लिया।
उसकी ओर से एरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उन्होंने अपनी 40 गेंद की पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा शॉन मार्श ने 21, मैकेंजी हार्वे ने नाबाद 23 और जेम्स सेमोर ने नाबाद 17 रन बनाए।
मेलबर्न स्टार्स की ओर से टॉम ओ कोन्नेल ने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। टॉम के अलावा अहमद दानियाल, कैस अहमद और हारिस रऊफ ने एक-एक विकेट लिए।