क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इस खेल में कभी भी कुछ हो सकता है। ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना तब हुई थी जब बल्लेबाज ने 1 गेंद में 20 रन बना डाले थे। जी हां, शायद आपको इस पर यकीन ना हो मगर ये सच है।

ये वाकया सन् 2012 में बिग बैश लीग के दौरान का है, जब होबार्ड क्रिकेट ग्राउंड पर होबार्ड हरीकेंस और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच खेला जा रहा था। मेलबर्न स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। टारगेट का पीछा करते हुए इसके जवाब में होबार्ड हरीकेंस ने 4.3 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 43 रन बना लिए थे। क्लिंट मैकाय के हाथ में गेंद थी। उन्होंने इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका खाया था। सामने बल्लेबाज के रूप में ट्रैविस बर्ट मौजूद थे। चौथी गेंद पर ट्रैविस ने शानदार छक्का लगाया। अगली गेंद पर फिर से छक्का मगर अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया।

अब तक इस ओवर में मैकाय 21 रन दे चुके थे। अगली डिलीवरी फिर से नो-बॉल और इसपर फिर से वही सुलूक। ऐसे में जहां 4.3 ओवर तक होबार्ड हरीकेंस का स्कोर 43 रन था अब 4.4 ओवर में उनका स्कोर 63 पर पहुंच गया था। ये ऐसा ओवर था, जिसे मैकाय शायद ही कभी भूल सकें।