वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में जब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबला दो बार टाई हो गया था तो बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को विश्वविजेता घोषित कर दिया गया था। उस वक्त इस नियम को लेकर काफी विवाद हुआ था। अब इस नियम को लेकर एक बड़ा फैसला आया है और अब यह विवादास्पद नियम इस सत्र में आस्ट्रेलिया में बिग बैश टी20 टूर्नामेंट में इस्तेमाल नहीं होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि नए नियमों के अनुसार पुरुष और महिला टी20 लीग के फाइनल में अगर दो टीमों का स्कोर निर्धारित ओवर और फिर सुपर ओवर के बाद भी टाई रहता है तब तक सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जाएगा जब तक कि कोई टीम स्पष्ट विजेता नहीं बन जाती। नए नियम सभी तरह के फाइनल मैचों पर लागू होंगे जबकि नियमित सत्र मैच के दौरान सुपर ओवर टाई होने की स्थिति में अंक बांटे जाएंगे।

गौरतलब हो कि विश्वकप 2019 के फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मुकबला टाई रहा था। इसके बाद सुपरओवर में भी दोनों टीमों ने टाई पर मुकाबला खत्म किया। ऐसे में मैच का फैसला बाउंड्री काउंटिंग के आधार पर किया गया था जिसमें इंग्‍लैंड की टीम ने बाजी मारते हुए चैंपियन बनने का श्रेय हासिल किया था। इसके बाद क्रिकेट जगत में इस नियम को लेकर चर्चाओं का दौर काफी तेज था। (एजेंसी इनपुट के साथ)