इंग्लैंड में 30 मई से वर्ल्ड कप 2019 का आगाज हो रहा है और सभी टीमें अपनी तैयारियों पर जोर दे रही हैं। टीम इंडिया की बात करें तो उसे इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बल्लेबाजी तो विराट सेना की आला दर्जे की है ही लेकिन गेंदबाजी में पिछले कुछ सालों में जिस तरह से भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने प्रदर्शन किया है वो बेमिसाल है। इन दोनों गेंदबाजों के ऊपर काफी दारोमदार भी है। लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर कैसे मेरठ की गलियों में क्रिकेट खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार दुनिया के बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए और अपने प्रदर्शन से उन्होंने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। इसको लेकर उनके कोच और दोस्तों ने कई राज खोले हैं।
द हिंदू में छपी खबरों की मानें तो भुवनेश्वर कुमार को आज से 15 साल पहले क्रिकेट के गुर सिखाने वाले संजय रस्तोगी बताते हैं कि वो हमेशा से मैदान में सीधा, शांत रहता था। जब उसने मुझसे पहली बार कहा कि मुझे तेज गेंदबाज बनना है तो मैं बड़ा अचंभित हुआ था कि इतना शांत इंसान तेज गेंदबाज कैसे बन सकता है। हालांकि उसकी मेहनत और लगन ने आज उसे इस सफलता दे दी है।
भुवी को हार नहीं है बर्दाश्तः भुवी के दोस्त गौरव गोयल ने बताया कि भुवी में बस एक ही कमी है कि उसे हार बर्दाश्त नहीं होती है। लेकिन वो मैदान में कभी गाली नहीं देते हैं। वो अपने खेल के प्रति काफी सजग हैं और मैदान में कड़ी मेहनत भी करते हैं। इस विश्वकप में भुवी से काफी उम्मीदें भी हैं। वो न सिर्फ एक बेहतर गेंदबाज हैं बल्कि बल्लेबाजी में भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। बता दें कि भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ होना है।