भारतीय टीम के पूर्व धुंआधार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने खुद को दुनिया का सबसे खौफनाक बल्लेबाज बताया। पहले दशक की 21वीं सेंचुरी में वे देश के ऐसे क्रिकेटर रह चुके हैं कि उनके रहते लगभग ज्यादातर बैट्समैन क्रिकेट की इनिंग ठीक से नहीं कर पाते थे। जबसे उन्होंने क्रिकेट से सन्यास लिया है उसके बाद से वे मजाकिया ट्विट्स के जरिए चर्चा में रहने लगे। फिलहाल सहवाग क्रिकेट में सक्रीय नहीं है लेकिन उनकी कॉमेंट्री को भी उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। वे न्यूजीलैंड दौरे के पहले हिंदी कमेंट्रर थे। उनकी कमेंट्री के कुछ ऐसे वीडियोज हैं जो उनके फैंस के बीच काफी पोपुलर हुए हैं। अब तक ये वीडियोज सोशल साइट पर काफी ट्रेंड में है। ट्विटर पर अपनी चुटीली टिप्पणियों से सबका दिल जीतने वाले पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग कमेंट्री में भी झंडे गाड़ रहे हैं। बता दें कि कभी-कभी सहवाग मैच के दौरान मजाकिया कॉमेंट्री भी करते हैं। जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए मैच के अलावा दूसरा मनोरंजन बन जाती है। गौरतलब है कि नबंवर में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान वीरू कमेंट्री कर रहे थे। इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। इसपर वीरू बोले- सूट, बूट और रूट, हमेशा इंग्लैंड की हेल्प करता है। इससे पहले रूट की बल्लेबाजी पर उन्होंने कहा, हमे रूट को उखाड़ फेकना होगा। दरअसल, इंग्लिश में ROOT का मतलब ‘जड़’ होता है। वीरू की इस कमेंट् को लेकर पर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें सराहा है। जब रूट ने दो शानदार कवर ड्राइव्स लगाईं तो वीरू ने कहा- ”इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं।” सोशल मीडिया पर कई फैंस ने वीरू की कमेंट्री के इस अंदाज की खूब तारीफ की है। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं।
सहवाग का कमेंट्र के दौरान टॉम लेथम के लिए कहा हाफ बॉलिंग पर जैसा स्वीप मारते हैं हैैं कि उन्हें नगरपालिका का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मन ने कहा कि क्या आप उन्हें स्वच्छ भारत का ब्रांड एंबेसडर बना सकते हैं। इसके वीरू कहते हैं कि वे उन्हें फिल्म थ्री इडियट्स के चतुर की याद दिलाते हैं। इसके बाद शोहेब के साथ वीरू कमेंट्री करते हैं। वे शोहेब से कहते हैं आपने सही कहा कि वो मेरा पहला मैच था जिसमें आपने मुझे आउट किया था। उसके बाद भी आपने मुझे आउट किया लेकिन काफी रन देने के बाद।
क्रिकेट के दौरान मैदान के खिलाड़ी भी दूसरे कमेंट्ररो की बजाए वीरू की कमेंट्री सनते हैं। सहवाग अपनी कमेंट्री के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को पूर्ण रोमांच कराते हैं। साथ ही अपने साथी कमेंट्रर को भी। सहवाग क्रिकेट के अलावा कमाल की कमेंट्री का भी टेलेंट रखते हैं।
