क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक मैच में किसी गेंदबाज ने सबसे ज्यादा कितने रन लुटाए होंगे? पूरे 77 रन… जी हां, ये पढ़कर आप चौंक गए होंगे और शायद यकीन भी ना हो मगर ये बिल्कुल सच है। ये फर्स्ट क्लास मैच 20 फरवरी 1990 को न्यूजीलैंड की घरेलू टीमों के बीच खेला गया था। वेलिंगटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंटबरी को 59 ओवर में जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य दिया।
टारगेट का पीछा करते हुए कैंटबरी ने 108 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। मैच यहां से वेलिंगटन के पक्ष में जाता दिख रहा था मगर रोजर फोर्ड और जर्मन ली मैच में टिक गए और खेल ड्रॉ की ओर जाने लगा। वेलिंगटन के कैप्टन रॉड लाथम को लगा कि उन्हें विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका देना चाहिए ताकि इस दौरान वो गलती करें और आउट हो जाएं।
इसके तहत लाथम ने गेंद बर्ड विन्से को दी। मगर ये उनकी भूल साबित हुई। विन्से ने इस ओवर में 22 गेंदें फेंकी। उनकी पहली 17 गेंदों में से सिर्फ 1 ही मान्य थी, जिसमें उन्होंने 72 रन लुटा दिए। ये रन कूटने वाले कोई और नहीं बल्कि जर्मन ली ही थे। आलम ये रहा कि पूरे ओवर में 77 रन बन गए।
विन्से के इस ओवर में क्रमश: 0 4 4 4 6 6 4 6 1 4 1 0 6 6 6 6 6 0 0 4 0 1 रन बने हालांकि इसके बावजूद कैंटबरी जीत दर्ज नहीं कर सकी और महज 1 रन से इस मुकाबले को हार गई लेकिन ये ऐसी गलती थी, जिसे कप्तान रॉड लाथम कभी भुला नहीं सके।
