Bengaluru Bulls vs Tamil Thalaivas: बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 33-27 से हराकर अपने होम लेग में जीत हासिल की। पवन सहरावत ने टीम के लिए सबसे अधिक 17 पॉइंट हासिल किए। वहीं राहुल चौधरी ने इतिहास रचते हुए पीकेएल इतिहास में अपने 950 पॉइंट पूरे किए। इससे पहले प्रदीप नरवाल यह कारनामा कर चुके हैं। राहुल चौधरी इस मैच के दौरान अपनी मजबूती पर खेलते नजर आए। राहुल ने शुरुआती में हेंड टच कर कई खिलाड़ियों को बाहर भेजने का काम किया। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज पर एक बढ़त हासिल कर ली थी।

हाफ टाइम से ठीक पहले तमिल ने बुल्स के मैन रेडर पवन और अजीत को बाहर भेज दिया। दूसरे हाफ में अजय ठाकुर को सुपरटैकल कर बुल्स ने एक बार फिर अपनी बढ़त मजबूत कर ली। पवन सेहरावत ने मैच के 28वें मिनट में इस सीजन का अपना 7वां सुपरटैन पूरा किया। मैच के 4 मिनट पहले बुल्स ने तमिल को ऑल आउट कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1754″]

Live Blog

Highlights

    22:12 (IST)01 Sep 2019
    बुल्स ने जीता मैच

    बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 33-27 से हराकर अपने होम लेग में जीत हासिल की। पवन सहरावत ने टीम के लिए सबसे अधिक 17 पॉइंट हासिल किए।

    21:43 (IST)01 Sep 2019
    ऑल आउट के करीब तमिल

    पवन ने एक ही रेड में मंजीत और मोहित छिल्लर को आउट कर बुल्स को बड़ी बढ़त दिला दी। बुल्स ने इसके साथ ही तमिल को ऑल आउट के करीब पहुंचाया।

    21:34 (IST)01 Sep 2019
    पवन का 7वां सुपरटैन पूरा

    पवन सेहरावत ने मैच के 28वें मिनट में इस सीजन का अपना 7वां सुपरटैन पूरा किया। बुल्स ने 7 अंको की बढ़त बना ली है।

    21:27 (IST)01 Sep 2019
    अजय ठाकुर आउट

    दूसरे हाफ में अजय ठाकुर को सुपरटैकल कर बुल्स ने एक बार फिर अपनी बढ़त मजबूत कर ली। तमिल की ओर से राहुल चैधरी लगातार टीम को अंक दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।

    21:15 (IST)01 Sep 2019
    पहले हाफ का खेल खत्म

    पहले हाफ का खेल खत्म होने तक बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज पर एक बढ़त हासिल कर ली थी। हाफ टाइम से ठीक पहले तमिल ने बुल्स के मैन रेडर पवन और अजीत को बाहर भेज दिया।

    21:01 (IST)01 Sep 2019
    राहुल अच्छी लय में

    राहुल चौधरी इस मैच के दौरान अपनी मजबूती पर खेलते नजर आए। राहुल ने शुरुआती में हेंड टच कर कई खिलाड़ियों को बाहर भेजने का काम किया।

    20:55 (IST)01 Sep 2019
    पवन का शानदार खेल

    पवन सेहरावत और मंजित सिंह के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अमित ने अजय ठाकुर को टैकल आउट कर बाहर भेजने का काम किया।

    20:52 (IST)01 Sep 2019
    दोनों टीमों ने खोला खाता

    बेंगलुरु बुल्स ने दो प्वॉइंट के साथ टीम का खाता खोला। वहीं राहुल चौधरी ने तमिल को पहला अंक दिलाने का काम किया।