शनिवार 24 सितंबर 2022 को लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी एकदिवसीय मैच में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया। दीप्ति ने कुछ भी गलत नहीं किया, लेकिन क्रिकेट जगत में इसे लेकर हंगामा हो गया। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। खासकर इंग्लैंड के खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी नैतिकता की दुहाई देने लगे। वहीं, भारतीय क्रिकेटर्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने दीप्ति की जागरुकता की तारीफ की। भारतीय फैंस ने भी अंग्रेजों की जमकर क्लास लगाई।

इस बीच, इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर के इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया जाहिर की। दरअसल, भारतीय फैंस ने दीप्ति शर्मा की घटना की तुलना न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप फाइनल में बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी की घटना से की है। बेन स्टोक्स ने ट्वीट कर कहा, लोग मेरे बल्ले की ओर आती गेंद की तुलना मांकड़ से क्यों कर रहे हैं?

इस पर बेन स्टोक्स को लोगों ने बुरी तरह ट्रोल किया। @N09434002 ने लिखा, ‘क्योंकि मांकड़ चीटिंग (धोखेबाजी) नहीं है, लेकिन जो तुमने किया था वह असली में चीटिंग थी, तुम्हारा तो पूरा करियर ही चीटिंग और अंपायर्स के फेवर पर टिका है।’ @No__negativtyxd ने लिखा, ‘ये दो दिन बाद सोकर जाग रहे हैं।’

@Manan10678533 ने लिखा, ‘क्योंकि स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के बारे में इंग्लैंड में बहुत बात की जाती है। तो बस अतीत में इंग्लैंड के स्पिरिट ऑफ क्रिकेट मूमेंट्स पर प्रकाश डाला गया है। इनमें से एक है वह विवादास्पद फाइनल। स्पिरिट ऑफ क्रिकेट में आप अंपायर्स से उन 4 रन को हटाने के लिए कह सकते थे, लेकिन आपने नहीं किया। हम जानते हैं क्यों।’

@Mrityunjoy_offl ने लिखा, ‘क्योंकि यह स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का मामला है, क्योंकि स्पिरिट ऑफ क्रिकेट की बात रही है, क्योंकि इंग्लैंड की टीम स्पिरिट ऑफ क्रिकेट की वैल्यू के लिए अच्छी तरह से जानी जाती है, इसलिए जो गेंद आपके बल्ले से लगकर बाउंड्री के लिए गई, आपको मना कर देना चाहिए था।’

इसके अलावा और भी बहुत से लोगों ने बेन स्टोक्स को ट्रोल करने वाले ट्वीट्स किए हैं। लोगों ने उस वीडियो की क्लिप भी शेयर की जिसमें इंग्लैंड की महिला विकेटकीपर गेंद हाथ से गिरने के बावजूद कैच की अपील करती है और अंपायर आउट दे देते हैं। हालांकि, थर्ड अंपायर फैसला बदलता है।