इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो इन दिनों ये टीम शानदार लय में दिख रही है। आगामी विश्वकप इंग्लैंड की ही धरती पर होने जा रहा है, साथ ही जिस तरह के लय में ये टीम है उसे इस बार वर्ल्डकप का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। हालांकि इन दिनों इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौर पर है जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज जारी है। टेस्ट मुकाबले में विंडीज ने मेहमान टीम को 2-1 की पराजय दी थी। जबकि वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की लेकिन दूसरे मुकाबले में विंडीज की टीम ने बाजी मार ली लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के खाते में एक अनचाहा रिकॉर्ड जोड़ दिया और दो साल बाद इंग्लैंड की टीम से ये प्रदर्शन देखने को मिला।
दरअसल इस मुकाबले में बेन स्टोक्स ने एक नो गेंद फेंककर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया और दो साल बाद किसी इंग्लैंड के गेंदबाज ने लाइन की नो बॉल फेंकी है। ये वाकया पहली पारी के 48वें ओवर में सामने आया, जब शिमरोन हेटमेयर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस नो बॉल पर हेटमेयर ने एक सिंगल रन चुराया था और फ्री हिट वाली गेंद पर नर्स भी सिंगल ही बटोर सके थे। खास बात है कि वनडे इतिहास में इंग्लैंड की तरफ से 11 हजार गेंदों के बाद किसी गेंदबाज ने पैर की नो बॉल फेकी है।
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की टीम ने हेटमेयर के शानदार शतक और क्रिस गेल के अर्धशतक के चलते 290 रनों का लक्ष्य मेहमान टीम को दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 263 रन पर ही सिमट गई और इस मुकाबले को वेस्टइंडीज ने 26 रनों से जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है।