चैंपियंस ट्रॉफी-2017 में आज भारत का सामना बांग्लादेश से है। ये मैच भारत के लिए तो खास है ही साथ में युवराज सिंह के लिए भी ये बेहद महत्वपूर्व मैच होगा। आपको बता दें कि युवराज सिंह आज अपने वनडे करियर का 300वां मैच खेलने जा रहे हैं। ये मैच उनके लिए यादगार रहेगा। आज जो भी टीम मैच जीतेगी उसका सामना फाइनल में पाकिस्तान से होगा। क्रिकेट फैंस की दुआ है कि आज के मैच में भारत जीते, ताकि फाइनल में हाईवोल्टेज मैच देखने को मिले। पाकिस्तान ने बुधवार को टूर्नामेंट में मजबूत दिख रही इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर मैच को एकतरफा कर दिया था। अब वर्तमान स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान भी बेहद मजबूत फॉर्म में है।
युवराज सिंह ने 299 वनडे मैचों में 87.81 की स्ट्राइक के साथ 40 बार नाबाद रहते हुए 8622 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रहा। युवराज ने अपने एकदिवसीय करियर में 52 अर्धशतक समेत 14 शतक जड़े हैं। वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें तो युवी ने 111 विकेट भी झटके हैं। मैच से पहले युवी ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- 300वां मैच! मुझे यकीन है कि मेरे पैरेंट्स, गुरु, दोस्त और मेरे चाहने वाले आज मुझ पर गर्व कर रहे होंगे।’
A bond which started more than 20 years ago…special dedication for my brother @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/Zb68JPcaYT
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 15, 2017
वहीं उनके दोस्त हरभजन सिंह भी युवी को इस बड़े मौके पर शुभकामनाएं देना नहीं भूले। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक मैसेज दिया है। हरभजन इसमें युवराज को लेकर कह रहे हैं कि, ‘जब छोटे थे तब हमने सोचा भी नहीं था कि मैं 100 टेस्ट मैच और तू 300 वनडे खेलेगा। हमारी दोस्ती बचपन से है। युवी तू चैंपियन है। तूने लाइफ में भी जीत हासिल की है। मैच में भी जीत हासिल की है। आज 300वें मैच में भी तेरी जीत हो। मैं दुआ करता हूं तुझे मैन ऑफ द मैच मिले। बेस्ट ऑफ लक.. छा जा …’

