WWE रेसलर बैकी लिंच की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हुए लाइव इवेंट में शार्लेट फ्लेयर ने बैकी लिंच को बुरी तरह पीटा। इस मारपीट में बैकी लिंच को काफी चोट आई है।

दरअसल, शनिवार को एलेक्जेंड्रिया में लाइव इवेंट में शार्लेट फ्लेयर और स्मैकडाउन वूमैन चैंपियन असुका के बीच मुकाबला चल रहा था। इस दौरान बैकी लिंच ने रिंग में जाकर मैच में दखलअंदाजी करते हुए शार्लेट पर हमला कर दिया। हालांकि बैकी का ये दाव उन पर ही भारी पड़ा और शार्लेट ने पलटवार करते हुए बैकी के बाएं घुटने पर जोर से लात मारकर उन्हें गिरा दिया। शार्लेट यहीं नहीं रुकी, उन्होंने बैकी के बाएं पैर को रस्सी में फंसाकर उस पर जोरदार वार किए। यही नहीं, शार्लेट ने बैकी पर कुर्सी से भी हमला किया। इसके बाद WWE के अधिकारीयों  ने आकर बीच-बचाव किया। WWE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बैकी लिंच घुटने में चोट लगने की जानकारी दी है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन बैकी लिंच के लिए बेहद ही बुरे साबित हुए है। WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने बैकी लिंच को उनके व्यवहार और पिछले हफ्ते ट्रिपल एच, स्टैफनी पर किए गए हमले की वजह से 60 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया था। इस वजह से उनकी रैसलमेनिया मैच से भी छुट्टी हो गई थी और उनकी जगह शार्लेट को शामिल किया गया था। अब इस घुटने की चोट ने बैकी लिंच की परेशानी और बढ़ा दी है।

 

View this post on Instagram

 

Did @charlottewwe reaggravate @beckylynchwwe leg injury after a surprise attack in #WWEALexandria

A post shared by WWE (@wwe) on