साल 2023 के आखिरी दिन बिग बैश लीग के 13वें सीजन में दर्शकों को एक धमाकेदार मैच देखने को मिला। एडिलेड में खेले गए मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच इस मुकाबले में दोनों टीम की ओर से रनों की बारिश हुई। आखिर में मेलबर्न स्टार्स ने मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। मेलबर्न स्टार्स ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 205 का स्कोर खड़ा किया। मेलबर्न को जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य मिला।

क्रिस लिन की पारी पर वेबस्टर ने फेरा पानी

एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से क्रिस लिन ने 83 रन की विस्फोटक पारी खेली। क्रिस लिन ने 42 गेंद में 197.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 83 रन की तूफानी पारी खेल डाली। हालांकि उनकी ये पारी एडिलेड को जीत नहीं दिला पाई। मेलबर्न स्टार्स ने 19 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर 211 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर मैच जीत लिया। मेलबर्न स्टार्स की ओर से ब्यू वेबस्टर ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 48 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रन ठोक दिए।

वेबस्टर ने लगाया 108 मीटर का छक्का

ब्यू वेबस्टर ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 108 मीटर का एक गगनचुंबी छक्का लगाया। यह छक्का पारी के 11वें ओवर में ब्रेंडन डोगेट की गेंद पर लगाया। वेबस्टर ने हाफ-पिच डिलीवरी को डीप मिड-ऑन की तरफ हवाई शॉट खेलकर गेंद पर स्टैंड में पहुंचाया। वेबस्टर के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। इससे पहले सिडनी थंडर्स के खिलाफ भी वेबस्टर ने 102 मीटर का छक्का लगाया था।