BBL: बिग बैश लीग (Big Bash League) के 25वां मैच में एक कैच के दौरान विवाद खड़ा हो गया। ऐसा विवाद हुआ कि अंपायर को भी पता नहीं चला कि क्या फैसला दें। ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) और सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के बीच खेले गए मुकाबले में एक ऐसा वाकया हुआ जिसको देखकर सभी हैरान रह गए। ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के लिए माइकल नेसर (Micheal Neser) ने ऐसा कैच पकड़ा कि अंपायर को भी पता नहीं चला।
19वें ओवर में Micheal Neser ने पकड़ा शानदार कैच
दरअसल, इस मैच का 19वां ओवर ब्रिस्बेन हीट के लिए स्टेकेटी डालने आए थे। इसके दूसरे गेंद पर सिल्क ने बड़े शॉट खेलने का प्रयास किया। सिल्क ने गेंद को लॉन्ग ऑफ पर हवा में खेल दिया। गेंद सीमा रेखा से बाहर जाने ही वाली थी कि माइकल नेसर भागते हुए गेंद के पास पहुंचे और कैच पकड़ने के बाद बैलेंस बनाने के लिए गेंद को हवा में उछाल दिया और खुद बांउड्री के अंदर चले गए।
यहां तक तो ठीक था जब वो अंदर आए तो गेंद अंदर ही थी। उन्होंने फिर से उछलकर गेंद को हवा में फेंका इसके बाद बाउंड्री लाइन से बाहर आकर उन्होंने कैच पूरा किया। कैच पूरा करने के बाद फील्डर खुशी से झूम उठे। वहीं अंपायर ने आपस में बातचीत करके आउट दे दिया। जिसके बाद यह फैसला आउट ही रहा। इस फैसले से सिल्क नाराज दिखें और इसी कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा।
मैच का हाल (Match Summary)
मैच की बात करें तो ब्रिस्बेन हीट ने 15 रनों से मुकाबले को जीत लिया। बिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने 209 रन बनाए। बिस्बेन हीट के लिए जोश ब्राउन ने 62, नाथन मैकस्वीने ने 84, सैम बिलिंग्स ने 28 रनों की पारी खेली।
सिडनी सिक्सर्स के लिए जोश फिलिपे ने 27, जेम्स विंस ने 41, जॉर्डन सिल्क ने 41, हेडन कर ने 27 रन बनाए। बिस्बेन हीट के लिए गेंदबाजी करते हुए माइकल नेसर ने 3, मार्क स्टेकेटी ने 2, रॉस व्हाइटली ने 2 विकेट चटकाए।