बिग बैश लीग 2023-24 का दूसरा मुकाबला सिडनी सिक्सर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया और इस मैच में स्टीव स्मिथ की पारी के दम पर सिडनी ने मेलबर्न की टीम को 8 रन से हराने में सफलता हासिल की। इस मैच में मेलबर्न के कप्तान निक मैडिसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद पहले खेलते हुए सिडनी की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन की पारी खेली।
जीत के लिए मिले 176 रन के जवाब में मेलबर्न की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन ही बना पाई और उसे 8 रन से करीबी हार मिली। इस मैच में स्मिथ को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
स्टीव स्मिथ की पारी से सिडनी को मिली जीत
सिडनी की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 175 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इस टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के लिए ओपन करने आए स्टीव स्मिथ की पारी का बड़ा योगदान रहा। स्मिथ ने जोस फिलिप के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। फिलिप ने 29 रन की पारी खेली जबकि कप्तान हेनरिक्स ने 32 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ टीम के शीर्ष स्कोरर रहे और उन्होंने 42 गेंदों पर एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 61 रन बनाए तो वहीं सिल्क ने नाबाद 26 रन बनाए। मेलबर्न की तरफ से जंपा और सदरलैंड को 2-2 सफलता मिली।
मेलबर्न की टीम को जीत के लिए 176 रन का टारगेट मिला था, लेकिन यह टीम 8 रन से हार गई। इस टीम के लिए विल सदरलैंड ने 30 गेंदों पर 4 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। सदरलैंड के अलावा एके फ्रेजर-मैकगर्क ने भी 48 रन की पारी खेली जबकि एरोन फिंच ने 31 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। इस मैच में सिडनी की तरफ से बेन द्वारशुइस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि बर्ड, ओकीफ और एबोट को एक-एक सफलता मिली।