बिग बैश लीग (Big Bash League) 2021-22 के 18वें मैच में राशिद खान की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स 39 रन से हार गई। टूर्नामेंट में एडिलेड स्ट्राइकर्स की यह लगातार तीसरी हार है। राशिद खान ने मैच में हालांकि शानदार गेंदबाजी की।

उन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट झटके, लेकिन उनकी मेहनत पर ब्रिसबेन हीट के तेज गेंदबाज और मार्क स्टेकेटी (Mark Steketee) ने पानी फेर दिया। मार्क स्टेकेटी अपनी टीम के लिए कभी-कभी फिजियो भी बन जाते हैं। क्वींसलैंड में जन्में मार्क स्टेकेटी ने भी 4 ओवर में 3 विकेट लिए।

एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के इस मैच में ब्रिसबेन हीट ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई।

ब्रिसबेन हीट की ओर से इंग्लैंड के बेन डकेट (Ben Duckett) ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। डकेट का बीबीएल में यह पहला अर्धशतक है। ब्रिसबेन हीट की शुरुआत हालांकि, खराब हुई थी। क्रिस लिन 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन चलते बने।

इसके बाद टॉम कूपर ने तेजी से बल्लेबाजी करने का प्रयास किया। हालांकि, वह भी 5 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए। मैक्स ब्रियांट भी 32 रन की छोटी पारी खेल पाए। इस बीच बेन डकेट ने एक छोर पर टिककर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

उनके साथ हीजेल्ट ने भी अच्छे हाथ दिखाए। हीजेल्ट ने 30 गेंद में 49 रन बनाए। डकेट ने 47 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

वेस एगर और कप्तान पीटर सिडल (Peter Siddle) 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उसने 17 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मैट रैनशॉ और जोनाथन वेल्स ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की।

वेल्स ने 37 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। वह 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए। रैनशॉ 23 गेंदमें 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वेल्स के अलावा थॉमस केली ने 27 रनों की पारी खेली।

लगातार विकेट गिरने के कारण जरूरी रन रेट बढ़ता गया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो गया। ब्रिसबेन हीट की ओर से मार्क स्टेकेटी और मैथ्यू कुन्हेमन (Matthew Kuhnemann) ने 3-3 विकेट हासिल किए। बेन डकेट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

ब्रिसबेन हीट इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई। उसके अब 5 मैच में 8 अंक हैं। पर्थ स्कॉर्चर्स 17 अंक के साथ टॉप पर है। सिडनी सिक्सर्स (14 अंक) और सिडनी थंडर (9 अंक) क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।