बिग बैश लीग (Big Bash League) 2020-21 के 17वें मैच में एडिलेट स्ट्राइकर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। उसने पर्थ स्क्रोचर्स को 71 रन से करारी मात दी। इस जीत से उसे एक बोनस अंक समेत 4 पॉइंट मिले। अब वह बीबीएल (BBL) 2020-21 की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। उसके कुल 5 मैच में 13 अंक हो गए हैं। एडिलेड स्ट्राइकर्स की इस सीजन यह तीसरी जीत है। दूसरे नंबर पर सिडनी सिक्सर्स है। उसके 4 मैच में 12 अंक है। उसने अब तक 3 मैच जीते हैं।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की इस जीत में अफगानिस्तान के ‘करिश्माई’ गेंदबाज राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने करीब 225 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। बाद में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट भी झटक लिए। इस मैच में पर्थ स्कोचर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाए। फिलिप साल्ट हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 31 गेंद में 51 रन बनाए।

हालांकि, उनके साथी ओपनर जैक वेदरर्ल्ड ने धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंद में 18 रन बनाए। कप्तान और विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी 20 गेंद में 15 रन ही बना पाए। 18वें ओवर में एडिलेड स्ट्राइकर्स का स्कोर 6 विकेट पर 135 रन ही था। बाद में पुछल्ले बल्लेबाजों ने तेज हाथ दिखाया और अगले दो ओवर में 30 रन बटोरे। मैथ्यू शॉर्ट ने 14 गेंद में 16 रन बनाए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राशिद खान ने एक चौके और 3 छक्के की मदद से 13 गेंद में 29 रन ठोक दिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्क्रोचर्स 15.2 ओवर में 94 रन पर ऑलआउट हो गई। पर्थ स्कोचर्स की शुरुआत अच्छी हुई थी। ओपनर जोश इंग्लिश और जेसन रॉय ने पहले विकेट के लिए 19 गेंद में 35 रन की साझेदारी की। जोश ने 11 गेंद में 16 रन बनाए। वह चौथे ओवर की पहली गेंद पर वेस एगर की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनकी जगह आए कॉलिन मुनरो 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

छठे ओवर की चौथी गेंद पर जेसन रॉय भी 11 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। उस समय पर्थ स्क्रोचर्स का स्कोर 46 रन था। उनकी जगह आए मिशेल मार्श एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद लियान लिविंगस्टोन और एंड्रयू टॉय को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। लियाम 24 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पीटर सिडल ने पवेलियन की राह दिखाई।

एंड्रयू टॉय को भी पीटर सिडल ने ही बोल्ड किया। टॉय ने 8 गेंद में 13 रन बनाए। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से डेनियल वोरराल, पीटर सिडल, वेस एगर, राशिद खान और डैनी ब्रिग्स ने 2-2 विकेट लिए। डैनी ने तो 3 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर दो विकेट चटकाए।